सार

आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले मोहम्मद शमी अब वापसी करने को तैयार हैं। शमी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और फिलहाल NCA में हैं।

लखनऊ: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी करने को तैयार हैं। सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में शमी की टीम में वापसी हो सकती है। चोट के कारण पिछले एकदिवसीय विश्व कप के बाद से शमी भारतीय टीम में नहीं खेले हैं। फाइनल में मिली हार के बाद कोहनी में चोट लगने के कारण शमी मैदान से बाहर हो गए थे। इसके बाद सर्जरी कराने वाले शमी महीनों तक आराम पर थे। बता दें कि उस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी शमी ही थे। 

आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले शमी अब वापसी करने को तैयार हैं। ट्रेनिंग शुरू कर चुके शमी फिलहाल NCA में हैं। पांच सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी में शमी एक मैच तो खेल ही सकते हैं। शमी की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। पिछले महीने गेंदबाजी शुरू करने वाले शमी ने सोशल मीडिया पर खुद के वापसी के संकेत दिए थे। गेंदबाजी के साथ-साथ शमी ने बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो भी शेयर किया था।

जुलाई में श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उम्मीद जताई थी कि शमी जल्द ही वापसी करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ भारत को दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में जुटी टीम इंडिया के लिए शमी की वापसी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा था कि शमी के साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की मौजूदगी में भारत के पास काफी संभावनाएं होंगी।

इसके अलावा उन्होंने टीम में शामिल किए जा सकने वाले तेज गेंदबाजों के नाम भी सुझाए। ''अगर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी सीरीज के सभी मैच खेल पाते हैं तो भारत के पास काफी संभावनाएं होंगी। भारत हैट्रिक सीरीज जीत सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। मुझे उम्मीद है कि बाएं हाथ के अर्शदीप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मयंक की गति ऑस्ट्रेलिया को परेशान करेगी।'' जाफर ने कहा।