सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2023) का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच से भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी स्टेडियम पहुंचे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

 

Narendra Modi Stadium. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग शुरू की। भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को उतारा गया है। इस मैच की खास बात यह है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बेनीज भी मैच देखने पहुंचे। दोनों पीएम ने अपने-अपने टीम के कप्तानों को टेस्ट कैप भी सौंपी।

राष्ट्रगान के लिए खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए पीएम मोदी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच से पहले दोनों देशों के पीएम स्टेडियम पहुंचे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बेनीज भी पहुंचे। पीएम मोदी ने टीम के साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और राष्ट्रगान के लिए प्लेयर्स के साथ भी खड़े हुए। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान कमेंटेटर रवि शास्त्री ने दोनों देशों के पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 वर्षों की दोस्ती का जश्न शानदार तरीके से मनाया गया। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।

 

 

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के अंदर ही नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम है। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें करीब 1 लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। स्टेडियम में सवा लाख सीटें लगाई गई हैं। यह स्टेडियम करीब 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसके निर्माण में 800 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 2020 में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हुआ। यह दुनिया का इकलौता स्टेडियम है जिसमें 4 ड्रेसिंग रूम है। स्टेडियम में कुल 76 कॉरपोरेट बॉक्स बनाए गए हैं और हर कॉरपोरेट बॉक्स में 25 सीटें हैं। इसमें कुल 11 क्रिकेट पिचें हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 4 एंट्री गेट बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई PM ने मोदी के साथ कुछ यूं ली सेल्फी, PHOTOS में देखें चाय की चुस्कियों के बीच मैच का रोमांच