Rishabh Pant Test Debut: भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत ने आज ही के दिन अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया और 7 सालों में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। 

Rishabh Pant Debut 18 August 2018: 18 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट की इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हुआ है। 18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने वनडे डेब्यू किया था। तो वहीं, भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 18 अगस्त 2018 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू किया। वो एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में टेस्ट डेब्यू किया और अपने करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर ये दिखा दिया कि उनमें कितनी कैपेबिलिटी है और वो क्रिकेट का आने वाला कल है।

कैसा था ऋषभ पंत का टेस्ट डेब्यू मैच (Rishabh Pant Test career stats)

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम स्टेडियम में 18 अगस्त 2018 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने शतक जड़ा था। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 162 रन बनाए थे। किसी भी नए बल्लेबाज के लिए नई पिच पर इतने रन बनाना बड़ी उपलब्धि थी। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-4 से गंवा दिया था। ऋषभ पंत के अब तक के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो 47 टेस्ट मैच की 82 पारी में उन्होंने 3400 रन अपने नाम किए हैं, जिसमें उनके नाम 8 शतक और 18 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 159 रन नाबाद रहा।

और पढ़ें- बल्ले के बाद ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे रच दिया इतिहास, कारनामे देख धोनी से भी मिलेगी शाबाशी

कठिन परिस्थितियों में भी दिखाया हौसला (Rishabh Pant Test career)

ऋषभ पंत का करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उन्हें कई बार चोटों से जूझना पड़ा। दिसंबर 2022 में मेजर कार एक्सीडेंट होने के बाद उन्होंने 1 साल के अंदर कमबैक किया। हाल ही में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनके पैर के अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। उसके बाद भी वो मैदान पर खेलने आए। वो अपने जांबाज अंदाज के लिए जाने जाते हैं और मैच का रूप भी पलट देते हैं।

ये भी पढे़ं- Rishabh Pant Sixes Record: वीरेंद्र सहवाग की बराबरी, रोहित शर्मा से आगे निकले, चोटिल पंत ने बनाए 3 रिकॉर्ड

धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant records)

ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 शतक लगाए। वहीं, ऋषभ पंत ने 8 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर ऋषभ पंत ने एंडी फ्लावर का रिकॉर्ड भी तोड़ा। वो दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।