Sachin Tendulkar Debut 15 November: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 1989 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और 2013 में आज ही के दिन आखिरी इंटरनेशनल मैच भी खेला।
Sachin Tendulkar 1989 Karachi Debut: 15 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े दिनों में से एक माना जाता है। यही वो दिन है जब क्रिकेट की दुनिया ने एक ऐसे खिलाड़ी को देखा, जिसने भारतीय क्रिकेट को नई परिभाषा दी। 15 नवंबर 1989 को 15 साल का दुबला पतला लड़का कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरा, जिसे दुनिया सचिन रमेश तेंदुलकर के नाम से जानती हैं। 24 सालों तक उन्होंने क्रिकेट की फील्ड पर तबाही मचाई और 15 नवंबर 2013 को ही उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला।
1989 में जब मास्टर ब्लास्टर ने रखा क्रिकेट के मैदान पर कदम
15 नवंबर 1989 को जब सचिन पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे, तो शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ये बच्चा आने वाले समय में क्रिकेट का भगवान कहलाएगा। मैच था भारत बनाम पाकिस्तान, जो कराची के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था। इस टेस्ट मैच में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान जैसे खिलाड़ी थे। लेकिन सचिन ने बिना किसी डर के खेलते हुए दुनिया को बता दिया कि ये क्रिकेट की एक लंबी यात्रा की शुरुआत है। इसी दिन से भारतीय क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत हुई।
और पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का क्वालिटी टाइम, बेटी और बीवी के साथ काजीरंगा के जंगलों में की सफारी, देखें वीडियो
15 नवंबर 2013 को खेला आखिरी मैच
15 नवंबर के दिन ही 2013 में सचिन तेंदुलकर ने भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला। ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि एक इमोशनल था। पूरा स्टेडियम सचिन-सचिन की आवाज से गूंज उठा था। सचिन ने इस मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। सचिन केवल एक खिलाड़ी नहीं बल्कि क्रिकेट के गॉड कहे जाते हैं। 15 नवंबर को भारतीय क्रिकेट का लीजेंड डे इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसी दिन से भारतीय क्रिकेट को एक नई परिभाषा मिली।
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की इन 4 रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएंगे बल्लेबाजों के पसीने
24 साल के सफर में बनाएं 34000 से ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में 200 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलें। वो 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बनें। इसके अलावा 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी सचिन ही बने। उन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल को मिलाकर अपने पूरे क्रिकेट करियर में 34357 रन अपने नाम किए। उनके शानदार करियर में वर्ल्ड कप 2011 की विक्ट्री भी शामिल है।
