भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति के समय पथुम निसांका 26 रन और चरीथ असलांका 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका टीम अभी भी भारत के स्कोर से 466 रन पीछे है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 574/8 रनों पर घोषित की थी। ऐसे में टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है। मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....