भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार को मोहाली में सम्पन्न हुआ। भारत ने श्रीलंका को तीन दिन में ही पारी और 222 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी 574/8 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। विशाल स्कोर के दबाव में श्रीलंकाई टीम लड़खड़ा गई और दोनों पारियों में 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई।
भारत ने जारी रखा जीत का क्रम
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होगा। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....