टी20 इंटरनेशनल (T20 International) क्रिकेट में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में टीम इंडिया (Team India) का एक भी खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इससे शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती टॉप-10 बल्लेबाजों में ही इस सूची में ही बांग्लादेश जैसी औसत दर्ज की टीम के 2 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं पहले दो स्थानों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कब्जा है।
19वें नंबर पर पहला भारतीय, दूसरा 47वें नंबर पर
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊपर भारतीय वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। वो सूची में 19वें नंबर पर हैं। इस साल उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 11 पारियों में 38.54 की औसत और 150.88 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला, हालांकि वे 5 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। रोहित के बाद इस सूची में अगले भारतीय के रूप में विराट कोहली का नाम है जो 47वें नंबर पर हैं। विराट ने इस साल टी20 की 8 पारियों में 74.75 की औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज: