भारतीय बल्लेबाजी क्रम को दुनिया का सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम माना जाता है। लेकिन हैरानी की बात है कि साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है। इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। इससे भी बड़ी बात ये है कि टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की अपेक्षाकृत बेहद कमजोर टीम के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इतना ही नहीं आयरलैंड क्रिकेट टीम के पॉल स्टर्लिंग तो इस सूची में पहले नंबर पर हैं।
एशिया के 6 बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल
वनडे क्रिकेट में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में एशिया के कुल 6 खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए इससे शर्मनाक बात कुछ नहीं हो सकती। इस सूची में , बांग्लादेश के 3, पाकिस्तान के 2 और श्रीलंका का 1 बल्लेबाज शामिल हैं।
छोटी-छोटी टीमों के खिलाड़ियों से भी पिछड़े हमारे दिग्गज
भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊपर शिखर धवन का नाम है। वो सूची में 16वें नंबर पर हैं। धवन ने इस साल वनडे क्रिकेट की छह पारियों में 59.40 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले।
वनडे क्रिकेट में 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज: