स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने देश में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। महामारी में ये क्रिकेटर "शाहिद अफरीदी फाउंडेशन" के जरिए सिंध प्रांत और दूसरे इलाकों में जरूरतमंदों की मदद कर रहा था। लेकिन अब खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी और लोगों से दुआ के लिए कहा था।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब क्रिकेट काफी मुश्किल होगा। हालांकि, मैं खिलाड़ियों को मास्क लगाकर खेलते हुए नहीं देख पाऊंगा।
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी। शाहिद अफरीदी ने लोगों से दुआ करने की अपील की है।
दुनिया के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। वे 100 साल के थे। उनके दामाद सुदर्शन नानावटी ने मौत की पुष्टि की है। उनका अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान के महान स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। इंस्टाग्राम के लाइव चैट में सकलैन ने विराट कोहली को ही पूरी भारतीय टीम के बराबर बताया है। दरअसल इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली और आदिल रशीद से सकलैन मुश्ताक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अकेले पूरी भारतीय टीम की तरह समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विराट अकेले 11 के बराबर हैं।
अब यजुवेंद्र चहल ने कहा है कि लार पर बैन का असर स्पिनर्स पर भी पड़ेगा। उधर, कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा स्थगित कर दिया है। इसी महीने श्रीलंका के साथ सीरीज प्रस्तावित था।
सैमी (Darren Sammy) ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013-14 में खेलते समय टीम के खिलाड़ी उन्हें इस नाम से बुलाते थे।
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर एक अलग ही अंदाज में नजर आई हैं। पिछले दिनों उनके बोल्ड डांस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सनसनी मचाई। आखिरी बार उन्होंने एक हुक्का पार्टी का वीडियो पर साझा किया था। मगर अब उनकी पिछली दो सोशल पोस्ट्स में एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। हसीन जहां का अंदाज हटके है और उन्हें इस बार ट्रोल होने की बजाय खूब वाहवाही पा रही है। हालांकि इस पोस्ट में भी उन्होंने एक बार फिर अपनी "कौम के कट्टरपंथियों" पर निशाना साधा है।
सौरव गांगुली के बयान के साथ इस बार आईपीएल के फॉर्मेट में कुछ बदलाव की बातें भी सामने आईं। मगर एक फ्रेंचाइजी ने दावा किया कि फॉर्मेट में छेड़छाड़ को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के तूफानी गेंदबाज उमेश यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 10 साल के करियर में उन्होंने हर मौके पर खुद को साबित किया है। करियर में अब तक क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट में 259 विकेट हासिल कर चुके गेंदबाज की फाइटर स्पिरिट तारीफ के काबिल है। हालांकि वो एक दिवसीय टीम से बाहर हैं और उनपर टेस्ट एक्सपर्ट बॉलर का लेबल भी लग गया है।