नई दिल्ली. 18 नवंबर 2002 के दिन भारत के लिए तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने करियर की शुरुआत की। पहले ही मैच में उन्हें महामानव क्रिस गेल का सामना करना था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 290 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज ने 7 गेंद रहते ही मैच जीत लिया। बालाजी से लेकर कप्तान गांगुली तक सभी की जमकर पिटाई हुई। इस मैच में कुल 9 गेंदबाजों ने अपना हाथ आजमाया पर गेल के तूफान को कोई नहीं रोक सका और भारत यह मैच हार गया। इसके बाद ही बालाजी का करियर शुरू हुआ। पाकिस्तान जाकर इस गेंदबाज ने अपना कहर ढाया और कई मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई। एक समय तो ऐसा था, जब बालाजी हाथ में गेंद लेकर दौड़ते थे तो पाकिस्तान का पूरा स्टेडियम चिल्लाता था, बालाजी जरा धीरे चलो, बिजली खड़ी है, बिजली खड़ी।