PAK vs SL Super Four: पाकिस्तान ने श्रीलंका को सुपर चार में हराकर अपनी फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अबु धाबी में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पाकिस्तान ने कमाल किया है। 

PAK vs SL Asia Cup 2025 Match Result: एशिया कप 2025 में सुपर चार के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने फाइनल की राह को जिंदा रखा है, वहीं श्रीलंकाई टीम लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 134 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया। एक समय ऐसा लग रहा था, कि पाकिस्तान इस रन चेज में फंस गई। लेकिन, हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी ने लक्ष्य को आसान कर दिया। चलिए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालते हैं...

पाकिस्तान के सामने बड़ा टोटल बोर्ड पर नहीं लगा सकी श्रीलंका

अबु धाबी में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सभी साबित हुआ। जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजी सिर्फ 134 रनों का टारगेट ही पाकिस्तान के सामने सेट कर पाई है। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कामिंडु मेंडिस रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान चरिथ असलंका ने 20 रन बनाए। वहीं, बाकी के बल्लेबाजों में वाणिंदु हसरंगा 15, कुसल परेरा 15, चमीरा करुणारत्ने 17* और पथूम निसंका 8 रन बनाए। कुसल मेंडिस और दासून शानका का खाता भी नहीं खुला।

शाहीन शाह अफरीदी ने नई गेंद से तोड़ी श्रीलंका की कमर

वहीं, पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बाकी मैचों के मुकाबले अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया। खासकर उनकी टीम के प्रीमियम गेंदबाज कहे जाने वाले शाहीन अफरीदी ने नई गेंद से श्रीलंका की कमर तोड़ डाली, जब दोनों ओपनर को चलता कर दिया। 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें दोनों ओपनर का विकेट भी था। उनके अलावा हुसैन तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 और हारिस रउफ 2 विकेट झटके। इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी अबरार अहमद की रही, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन दिए और साथ में 1 विकेट भी चटकाए।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: इन 5 सेलिब्रेशन ने गरमाया एशिया कप का माहौल, एक पर छिड़ गया विवाद

हुसैन- नवाज की शानदार बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को जिताया

जवाब में 134 रनों का लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर कर लिया। एक समय रन चेज में यह टीम भी फंस गई, जब अच्छी शुरुआत के बावजूद धड़ाधड़ विकेट गिरने लगे। 45 पर कोई विकेट नहीं गिरने के बाद टीम 57 रन पर 4 हो गई। बड़ा झटका तब लगा, जब 80 पर पांचवां विकेट गिरा। लेकिन, उसके बाद हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने 41 गेंदों पर 58* रनों की लाजवाब साझेदारी की और अंत तक खड़े रहकर मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दी। हुसैन ने 30 गेंदों पर 32* और नवाज ने 24 गेंदों पर 3 चौके, 3 छक्के की मदद से 38* रनों की पारी खेली।

हसरंगा और तीक्षणा की अच्छी गेंदबाजी नहीं आई काम

वहीं, श्रीलंका की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज वाणिंदु हसरंगा और महिष तीक्षणा रहे। महिष ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 और हसरंगा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं, दुष्मंत चमीरा ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 बल्लेबाज को अपने जाल में फंसाया। नुवान तुषारा कुछ खास कमाल इस मैच में नहीं कर पाए और 3 ओवर में 29 रन दिए। टीम में पांचवें गेंदबाज की कमी खली।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टॉप परफॉर्मर्स

  • प्लेयर ऑफ द मैच: हुसैन तलत
  • सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: मोहम्मद नवाज
  • गेम चेंजर ऑफ द मैच: शाहीन शाह अफरीदी

और पढ़ें-Asia Cup 2025: इन 5 सेलिब्रेशन ने गरमाया एशिया कप का माहौल, एक पर छिड़ गया विवाद