Pakistan Cricket Drama: पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पीसीबी के सेलेक्टर और यूथ डेवलपमेंट पद पर विराजमान स्टार क्रिकेटर ने इस्तीफा दे दिया गया है। इस रिजाइन के बाद पीसीबी की राजनीति के विश्व क्रिकेट में सामने आ गई है। 

Pakistan Cricket Team Drama: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ड्रामा ना हो, तो फैंस का दिन नहीं बनता है। कभी टीम का सिलेक्शन को लेकर बवाल, कभी मैनेजमेंट लेकर बवाल, तो कभी इस्तीफे की बातें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जिससे विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। टीम के पूर्व कप्तान अजहर अली ने पीसीबी के सिलेक्ट ऑफ़ यूथ डेवलपमेंट पद से इस्तीफा दिया है, इसके बाद वहां के सारे फैंस हक्के-बक्के रह गए हैं। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि पीसीबी में आकर चल क्या रहा है कि आखिरकार एक और अनुभवी खिलाड़ी ने ऐसा कदम उठाया है?

सरफराज अहमद को मिली नई जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कुछ समय पहले ही पूर्व खिलाड़ी सरफराज अहमद को पाकिस्तान शाहीन और अंदर-19 क्रिकेट टीम का हेड बनाया है। बोर्ड की तरफ से यह कदम अचानक से उठाया गया, जिसके बाद मैनेजमेंट में काफी हलचल मच गई। रिपोर्ट्स की माने तो पीसीबी और अजहर अली के बीच लंबे समय से मतभेद चल रही है। लेकिन, सरफराज की नियुक्ति के बाद यह तनाव और ज्यादा बढ़ गया है।

अजहर से मिलती-जुलती है सरफराज का पद

ऐसा माना जा रहा है कि सरफराज को जो नई जिम्मेदारी दी गई है, जो अजहर से काफी ज्यादा मिलता-जुलता है। इस बात के बाद अली को लगा, कि उनकी पोजीशन अब कमजोर पड़ती जा रही है और उनके अधिकारों को दरकिनार किया जा रहा है। किसी नाराजी के चलते इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चौंकाने वाली बात यह हुई, कि पीसीबी ने इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया।

और पढ़ें-पाकिस्तान क्रिकेट के 4 शॉकिंग मोमेंट्स... जब छोटी टीमों ने बड़े मंच पर किया शर्मशार, कहीं का नहीं छोड़ा!

सरफराज को मिली नई जिम्मेदारी के बाद उठे सवाल

क्रिकेटर सरफराज अहमद को दी गई नई जिम्मेदारी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी भेदभाव पैदा कर दिया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है, कि उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया। ऐसे में उनके हाथ में पाकिस्तान की दो युवा टीमों की कमान देने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। लोगों का कहना है, कि क्या यह तय नियुक्ति सही दिशा में उठाया गया कदम है? क्या इससे और ज्यादा संघर्ष बढ़ेगा?

पीसीबी मैनेजमेंट में चल रही राजनीति का खुलासा

अजहर अली के अचानक स्थिति के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चल रही राजनीति का खुलासा पूरे जगत में हो गया है। यह रिजाइन सवाल खड़ा करता है, कि पीसीबी की स्थिरता और पारदर्शिता आखिर कहां चली गई है? जहां एक तरफ बोर्ड नई नियुक्ति देकर सब कुछ सही दिखाने की कोशिश करता है, वहीं दूसरी तरफ आए दिन इस्तीफा विवाद बताते हैं, कि बोर्ड के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

और पढ़ें- पाकिस्तान के 5 सबसे खूंखार खिलाड़ी जिनके डर से कभी कांपती थी विपक्षी टीमें