सार

पंजाब किंग्स टीम के सह-मालिक मोहित बर्मन पर अन्य मालिकों की सहमति के बिना अपनी हिस्सेदारी बेचने का आरोप लगा है। प्रीति जिंटा ने इस मामले को लेकर चंडीगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बर्मन ने हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है।

मोहाली: आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में बड़ा हंगामा। टीम की चार मालिकों में से एक मोहित बर्मन के खिलाफ प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आरोप है कि बर्मन अन्य मालिकों की जानकारी के बिना अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रीति जिंटा ने अपनी याचिका में मोहित बर्मन के इस कदम पर रोक लगाने की मांग की है। टीम के 48 प्रतिशत शेयर मोहित बर्मन के पास हैं। आरोप है कि वह इसका एक हिस्सा किसी और को बेचने की फिराक में हैं। 

फ्रेंचाइजी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, सह-मालिकों की सहमति के बिना शेयर नहीं बेचने का समझौता था। शिकायत में इसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। हालांकि, मोहित बर्मन ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने शेयर बेचने की कोई कोशिश नहीं की है। 2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले सीजन से ही पंजाब सुपर किंग्स टीम इसका हिस्सा रही है, लेकिन टीम सिर्फ एक बार ही फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। टीम के 23 प्रतिशत शेयर प्रीति के पास हैं। नेस वाडिया के पास भी 23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी शेयर करण पॉल के नाम हैं। आरोप है कि 11.5 प्रतिशत शेयर बेचने की कोशिश की गई है।

इस बार टीम पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर रही। 14 मैच खेलकर पंजाब सिर्फ पांच में ही जीत हासिल कर सकी। टीम को नौ मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन की जगह ज्यादातर मैचों में सैम करन ने कप्तानी की। नए सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव की तैयारी है। आगामी मेगा ऑक्शन से पहले टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है। कप्तान शिखर धवन समेत कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। सरप्राइज स्टार शशांक सिंग को टीम में जगह मिलने की प्रबल संभावना है।