सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला गया। रायपुर स्टेडियम में जेनरेटर चलाकर बिजली की कमी पूरी की गई क्योंकि स्टेडियम का बिजली कनेक्शन पहले ही कट चुका है।
Raipur Stadium Electricity Bill. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम का बिजली बिल 2009 से ही बकाया है। 3.16 करोड़ रुपए के बकाया बिजली बिल की वजह से स्टेडियम की लाइट 2018 में ही काट दी गई थी। सबसे बड़ा सवाल यह था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच की फ्लड लाइट्स कैसे जलेंगी। लेकिन अब रिपोर्ट आ रही है कि 3.16 करोड़ बिजली बिल नहीं दिया गया लेकिन मैच के लिए 1.44 करोड़ रुपए जनरेटर पर खर्च कर दिए गए।
रायपुर में हुआ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रायपुर में फ्लड लाइट्स के लिए करीब 1000 किलोवाट बिजली की जरूरत थी। इसके लिए छ्त्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने 1.44 करोड़ रुपए खर्च किए और जेनरेटर से स्टेडियम में लाइट्स की सप्लाई की गई। क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी रायपुर में इसी तरह से दो मैच कराए गए थे। फिलहाल स्टेडियम के बिजली बिल कोई स्पष्ट मैसेज सामने नहीं आया है।
2009 से नहीं दिया गया बिजली बिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच रायपुर में खेला गया। जबकि रायपुर स्टेडियम की बिजली 2009 में ही काट दी गई थी। स्टेडियम पर करीब 3.16 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। यही वजह है कि यहां करीब 5 साल पहले से ही बिजली काट दी गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के रिक्वेस्ट पर एक टेंपररी कनेक्शन दिया गया है लेकिन यह सिर्फ दर्शकों की गैलर और बॉक्स को ही कवर करता है।
क्या कहते हैं स्थानीय अधिकारी
रायपुर रूरल सर्किल के इनचार्ज बताते हैं कि क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने टेंपररी कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। बताया कि पहले इसकी क्षमता 200 केवी की थी जिसे बढ़ाकर 1000 केवी किया गया है। इसे मंजूरी तो मिल गई है लेकिन अभी तक काम स्टार्ट नहीं हो पाया है। 2018 में भी एथलीट्स प्रतियोगिता के दौरान यह बात उठी थी लेकिन स्टेडियम की तरफ से 2009 से ही बिजली का बिल नहीं दिया गया है। यह बिल करीब 3.16 करोड़ रुपए का है।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खुद ट्रक में लोड करना पड़ा सामान, वीडियो वायरल