सार

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने इतिहास रच दिया। अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अश्विन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।   

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय स्पिन गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अश्विन भारत में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के बल्लेबाज पोप को आउट कर वह 354 विकेट के साथ भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले देश के पहले गेंदबाज बन गए। हाल ही में अश्विन 500 टेस्ट विकेट के क्लब में भी शामिल हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी ने उनके नाम कई रिकॉर्ड कर दिए हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नौ विकेट लिए
इंग्लैंड के खिलाफ रांची में चौथे टेस्ट में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी के साथ कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। इंग्लैंड की सेकेंड इनिंग्स में बल्लेबाज ओली पोप को आउट करते ही अश्विन ने इतिहास रचते हुए एक और रिकॉर्ड अपनी झोली में डाल लिए। इसके अलावा बेन डकेट, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन का विकेट भी उन्होंने ही चटकाया था। अश्विन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं। वह भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

पढ़ें आर अश्विन का कमाल, टेस्ट मैचों में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, कुंबले को पीछे छोड़ा

अनिल कुंबले और कपिल देव को पीछे छोड़ा
पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले ने भारत में कुल 63 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 350 विकेट लिए हैं। हालांकि उनके कुल टेस्ट विकेट 619 हैं। जबकि आर अश्विन जो हाल ही 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए हैं उन्होंने भारतीय मैैदान पर कुल 59 टेस्ट मैचों में ही 354 विकेट हासिल कर कुंबले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी 65 मैचों में 219 विकेट ही हासिल किए थे। इसके अलावा अश्विन इकौलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ 100-100 विकेट हासिल किए हैं।