इस आलीशान बंगले में रहते हैं रवींद्र जडेजा, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें
Ravindra Jadeja Birthday: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गुजरात के जामनगर से आते हैं। वह अपने गृहनगर के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। जामनगर में उनका बंगला है, जो शाही लुक देता है। देखने में एकदम शीश महल लगता है। आइए एक नजर डालते हैं।

रवींद्र जडेजा का जन्मदिन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 36 साल के हो चुके हैं। वो दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कई मौके पर उन्होंने टीम को हारा हुआ मुकाबला जीताया है। जडेजा गुजरात के जामनगर से रहते हैं। वह अपने गृहनगर के सबसे प्रसिद्ध व्यक्तियों में से एक हैं।
जामनगर में जडेजा का बंगला
जामनगर में स्थित रविंद्र जडेजा का बंगला किसी शीश महल से कम नहीं है। वो अपनी कमाई के दम पर लग्जरी लाइफ जीते हैं। क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी कमाई होती है। इंडियन प्रीमीयर लीग यानी आईपीएल उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया है। आइए जड्डू के घर पर एक नजर डालते हैं...
जडेजा का 4 मंजिला बंगला
रवींद्र जडेजा का बंगला जामनगर में स्थित है, जो 4 मंजिला है। वो क्रिकेट के मैदान पर जितना चर्चित रहते हैं, उतना ही अपने बंगले को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। उनका घर भी काफी लग्जरी है।
लुक्स में शाही महल से कम नहीं
रवींद्र जडेजा का बंगला देखने में किसी शाही महल से कम नहीं लगता है। उसमें विशाल दरवाजे और पुरानी कीमती फर्नीचर और झूमर लगे हुए हैं। उनके घर के अंदरूनी हिस्से की सजावट देखने लायक हैं। जडेजा के घर में एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस की सजावट हैं।
लिविंग रूम में शानदार फिनिशिंग
रवींद्र जडेजा के बंगले के लिविंग रूम में एक आलीशान सोफा है। वह अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। उनके बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है। वह एक शाही अहसास देता है।
फार्म हाउस के मालिक हैं जडेजा
बंगले के अलावा रवींद्र जडेजा पास एक फार्म हाउस भी है। उसका नाम मिस्टर जड्डू फार्म हाउस है। अपने फार्म हाउस में वह ज्यादातर वक्त अपने घोड़ों के साथ बिताने जा रहे हैं। वो अक्सर अपने घोड़े के साथ राइडिंग करते हुए नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा करते हैं।