सार
चंडीगढ़: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद से हटे रिकी पोंटिंग को नई जिम्मेदारी मिल गई है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले सीजन में पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच की भूमिका निभाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कोच पद से हटे हुए पोंटिंग को दो महीने से भी कम समय हुआ है.
क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि पोंटिंग ने पंजाब के साथ एक साल से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. टीम के बाकी कोचिंग स्टाफ के बारे में भी पोंटिंग ही फैसला लेंगे. पिछले सीजन में पंजाब के कोच रहे ट्रेवर बेलिस की जगह पोंटिंग कोच की भूमिका निभाएंगे.
पिछले चार सीजन में पोंटिंग पंजाब के कोच बनने वाले तीसरे कोच हैं. पिछले आईपीएल में पंजाब के नौवें स्थान पर रहने के बाद ट्रेवर बेलिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. 2014 में रनर्स-अप रहने के बाद से प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पा रही पंजाब अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है.
अगले सीजन से पहले होने वाली मेगा नीलामी से पहले पोंटिंग के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह तय करने की होगी कि किन खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखना है. पिछले सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, विदेशी सितारों सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, कैगिसो रबाडा में से किसे पंजाब रिटेन करेगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. शिखर धवन के संन्यास के बाद अगले सीजन के लिए पंजाब को नया कप्तान भी खोजना होगा.
2008 से बतौर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा रहे पोंटिंग ने 2014 में मुंबई के मेंटर और 2015, 2016 सीजन में मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी. 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के कोच बने पोंटिंग ने टीम को तीन सीजन में प्लेऑफ में पहुंचाया लेकिन खिताब नहीं दिला सके.