Rinku Singh Underworld Threat: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड गैंग से 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई। इस मामले में 2 लोगों को अरेस्ट किया गया। इसके तार दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों से जुड़ रहा है। 

Rinku Singh D-Company Threat: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के ऊपर अंडरवर्ल्ड गैंग से धमकी मिलने की खबर सामने आई है। इसके बारे में मुंबई के क्राइम ब्रांच ने खुद खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, क्रिकेटर को यह धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग से मिली है। उन्होंने इसी वर्ष फरवरी से अप्रैल महीने के बीच रिंकू के प्रमोशनल टीम को 3 बार धमकी भरे मैसेज भेजे थे। उस धमकी में क्रिकेटर से 5 करोड रुपए की मांग की गई थी। डी कंपनी के द्वारा दी गई इस धमकी के बाद पुलिस टीम एक्शन में आ गई। इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट भी किया गया है।

अंडरवर्ल्ड गैंग की धमकी में रिंकु सिंह से मांगे गए 5 करोड़

रिंकू सिंह लगातार टीम इंडिया के लिए T20i क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 में भी भारतीय टीम के साथ दुबई गए थे। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ वो पूरे टूर्नामेंट का पहला मैच खेला और भारत के लिए आखिरी रन भी बनाए। लेकिन, जिस तरह से उन्हें अंडरवर्ल्ड गैंग से धमकी मिली है उसने सभी को हैरान कर दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू को धमकी देने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

दोनों आरोपियों को वेस्टइंडीज से किया गया है अरेस्ट

क्रिकेटर को धमकी देने के मामले में दोनों आरोपियों को वेस्टइंडीज से अरेस्ट किया गया है। एक का नाम मोहम्मद दिलशाद और दूसरे का मोहम्मद नवीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज पुलिस ने दोनों धमकी देने वाले शख्स को 1 अगस्त 2025 को गिरफ्तार करके भारत को सौंप दिया था।

और पढ़ें- रिंकू भैया बनें सरकारी अफसर, योगी सरकार ने इस विभाग में दी नौकरी

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में भी दोनों का जुड़ा तार

दोनों ही आरोपियों को पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ की फिरौती की मांग करने के मामले में एवज पुलिस ने अरेस्ट किया था। वहीं पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया कि क्रिकेटर रिंकू सिंह से भी 5 करोड रुपए की फिरौती की मांग हमने ही की थी।

मुंबई पुलिस ने खुद किया इसका खुलासा

मुंबई पुलिस के मुताबिक, जीशान सिद्दीकी को गैंगस्टर से धमकी बार मेल 19 से 21 अप्रैल के बीच आए थे, जिसमें फिरौती की मांग की गई थी। वही रिंकू सिंह की प्रमोशन टीम को तीन बार मैसेज आए और यह फरवरी से अप्रैल के बीच में हुआ। जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और दोनों में मौके पर धर दबोचा।

और पढ़ें- एशिया कप से पहले UP T-20 लीग में छाया ये खिलाड़ी, 45 गेंद में ही ठोक दिया शतक