सार
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। टॉस के बाद हार्दिक पांड्या ने उनके प्लेइंग 11 में नहीं होने की पुष्टि की है।
Rohit Sharma not in Playing 11: लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का 16वां मुकाबला आज एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बड़े मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में MI को बड़ा झटका उस वक्त लगा है, जब टॉस के समय हार्दिक ने कहा कि रोहित आज खेलने नहीं उतरेंगे। ऐसे में हिटमैन शर्मा के बाहर होने पर उनके फैंस का दिल टूटा है। कप्तान हार्दिक ने कहा कि नेट्स में अभ्यास करते समय रो के नी में चोट लगी है और वह खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। पिछला मुकाबला रोहित बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेल रहे थे। टीम को जीत भी मिली थी। पलटन ने कोलकाता को एकतरफा हराया था।
लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम से बाहर
रोहित शर्मा का अचानक मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 से बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका है। उन्होंने इस टीम के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। उनकी कप्तानी में MI ने पांच आईपीएल का खिताब अपने नाम किए हैं। हालांकि, अब कप्तानी हार्दिक के हाथों में है। लेकिन, उनके केवल टीम में रहने से ही अलग ऊर्जा रहती है। रोहित एक लीडर की तरह टीम के साथ खड़े रहते हैं और सभी खिलाड़ियों की सहायता भी करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में उनका ठीक होकर जल्द लौटना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। अब उनकी इंजरी का अपडेट क्या है, इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर हार्दिक ने कही बड़ी बात
टॉस के बाद हार्दिक पांड्या से जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक अच्छा मैसेज दिया है। बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें, कि चोट के चलते जस्सी मुंबई के लिए अभी तक इस सीजन खेलने के लिए उतरे हैं। जिसके चलते उनकी टीम को शुरुआती 2 मुकाबले में हार का मुंह भी देखना पड़ा है। बुमराह के प्लेइंग 11 में आने पर टीम की धार और ज्यादा बढ़ जाती है। नई और पुरानी दोनों गेंद से वह विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। यदि बूम बूम अगले मुकाबले तक टीम के साथ जुड़ जाते हैं, तो हार्दिक के पलटन के हौसले और बुलंद हो जाएंगे।