सार

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने उम्र की वजह से संन्यास नहीं लिया था और वह अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हैं।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास उम्र की वजह से नहीं लिया था। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि वह अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

इंटरव्यू के दौरान रोहित से पूछा गया कि क्या उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उम्र की वजह से संन्यास लिया? इस पर रोहित ने कहा, 'बिल्कुल नहीं। मैंने पिछले 17 सालों से क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया है और अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार हूं। लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद मुझे लगा कि यह फॉर्मेट छोड़ने का सही समय है। क्योंकि, जिंदगी में और भी बहुत कुछ है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। भारत के लिए खेलने के लिए बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी बाहर इंतजार कर रहे हैं।'

 

रोहित ने आगे कहा, 'इसलिए मैंने उम्र की वजह से संन्यास नहीं लिया। मैं अब भी तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हूं। फिटनेस आपके दिमाग और आप कैसे ट्रेनिंग करते हैं, इस पर निर्भर करता है। शरीर तो बूढ़ा होता है, लेकिन दिमाग नहीं।'

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। उनके साथ ही विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित और कोहली अब भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये दोनों वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। वहीं, 37 साल के रोहित के अगले साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की संभावना है।