Rohit Sharma: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मुंबई टीम में वह शामिल होंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 दिसंबर को सीरीज का आखिरी वनडे खेलेंगे। 

Rohit Sharma in SMAT 2025: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20i विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन, अब उन्होंने एक नया कदम उठाया है, जिसके बाद उनकी इस फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद बढ़ गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई की ओर से खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है। बता दें, कि यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाता है। ऐसे में फैंस कंफ्यूज हैं कि कहीं रोहित दोबारा फटाफट क्रिकेट में सन्यास छोड़कर वापस तो नहीं आ रहे...

मुंबई के लिए खेलने उतरेंगे रोहित शर्मा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का नॉकआउट मुकाबले भारत से 18 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में मुंबई की टीम ने अभी तक लाजवाब प्रदर्शन किया है। अपने एक भी मुकाबला टीम नहीं हारी है। ऐसे में उनका नॉकआउट खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा रोहित शर्मा का साथ मिलने वाला है, इसके बाद इस टीम की ताकत दोगुनी हो जाएगी। फिलहाल वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। 6 दिसंबर को सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में होना है, इसके बाद वह नॉकआउट के लिए शामिल हो सकते हैं।

और पढ़ें- क्या बोर्ड के दबाव में विराट और रोहित खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी? बीसीसीआई ने कर दिया स्पष्ट

क्या रोहित ने खुद जताई खेलने की इच्छा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों के हवाले से भी यह जानकारी मिली है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने बताया, रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट में खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है। ऐसे में वह साउथ अफ्रीका खिलाफ वनडे सीरीज के बाद खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए बनाया नियम

इसी साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक नया नियम जारी किया था, जिसमें उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में शामिल होना होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी 2025 में भी हिस्सा लिया था। दोनों ने एक-एक मुकाबले भी खेल थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी खेलने की बात हो रही है। इसी बीच क्या खबर भी आ गई कि रोहित सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच खेल सकते हैं।

और पढ़ें- क्या विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड? सिर्फ इतने कदम दूर हैं 'किंग'