आईपीएल की पांच बार विजेता टीम मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या का रॉयल वेलकम किया गया है। जामनगर के रिलायंस इंडस्ट्रीज में हार्दिक के स्वागत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Hardik Pandya Viral Video. आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान बनाया है। इसके लिए मुंबई इंडियंस ने करीब 15 करोड़ रुपए खर्च किए और गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या को ट्रेड कर लिया। वहीं, हार्दिक पंड्या जब जामनगर के रिलायंस इंडस्ट्रीज पहुंचे तो उनका रॉयल वेलकम किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कैसे हुआ हार्दिक का रॉयल वेलकम

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी। हाल ही में हार्दिक जब जामनगर के रिलायंस इंडस्ट्रीज पहुंचे तो राजशाही अंदाज में उनका स्वागत किया गया। हार्दिक के वेलकम के लिए शाही घोड़े और बैंड पार्टी की व्यवस्था की गई थी। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है और हार्दिक पंड्या के फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या की खुशी भी साफ देखी जा सकती है। हार्दिक कार से वहां पहुंचे और अपने स्वागत की तैयारियां देखकर हैरान रह गए और चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।

Scroll to load tweet…

आईपीएल 2024 के सनसनीखेज ट्रेड

पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला किया। मुंबई ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंपने की चाल चली और सनसनीखेज तरीके से हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया। माना जा रहा है कि इसके लिए मुंबई ने 15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। यह अलग बात है कि ट्रेड की रकम का खुलासा दोनों टीमों में से किसी ने नहीं किया।

यह भी पढ़ें

जब विराट कोहली की इस हरकत से आग बबूला हो गई थी उनकी बड़ी बहन भावना कोहली... भाई की पकड़ कर लगा दी थी क्लास