सार
ईरानी कप में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने 65 साल में मुंबई के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रचा है।
Mumbai batter Sarfaraz Khan double-century : अपने डेब्यू सीरीज में ही ब्रिटिश के दिलों में खौफ पैदा करने वाले सरफराज ने शानदार पारी खेली थी. अब ईरानी कप में वो रनों का अंबार लगा रहे हैं. उन्होंने शानदार पारी खेलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए ये कारनामा. ईरानी कप में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं हासिल कर पाए ये रिकॉर्ड सरफराज खान ने बनाया है.
ईरानी कप में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने जड़ा दोहरा शतक
मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने 2024 ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच खेले जा रहे प्रतिष्ठित फाइनल के दूसरे दिन सरफराज ने यह उपलब्धि हासिल की. खास बात यह है कि ईरानी कप के इतिहास में मुंबई की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद सरफराज ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया. रहाणे ने जहां अपने डिफेंसिव अंदाज में खेलना जारी रखा, वहीं दूसरे छोर से सरफराज ने आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. इसी क्रम में उन्होंने अपना 15वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया.
253 गेंदों में सरफराज खान ने जड़ा दोहरा शतक
सरफराज को इस दौरान तनुष कोटियन का अच्छा साथ मिला. दोनों ने मिलकर मुंबई के स्कोर को 280/6 से 460 के पार पहुंचाया. सरफराज ने अपनी शानदार पारी को जारी रखते हुए आखिरी सेशन में अपना दोहरा शतक पूरा किया. सरफराज ने 253 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. इसी के साथ वह ईरानी कप के इतिहास में मुंबई की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज द्वारा पिछला सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 1972 में आरडी पार्कर द्वारा बनाया गया 195 रन था, जिसे सरफराज खान ने तोड़ दिया. ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले वह ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बने. उनसे पहले 2023 में आखिरी बार यशस्वी जयसवाल ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
मुंबई की ओर से 65 साल के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने सरफराज खान
ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम में शामिल सरफराज खान मुंबई की ओर से 65 साल के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मुंबई के लिए खेल चुके हैं, लेकिन कोई भी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका था. दिन का खेल खत्म होने तक सरफराज 221 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 25 चौके और 4 छक्के भी जड़े.
1972 में 194* रन बनाने वाले रमणथ पार्कर का रिकॉर्ड सरफराज खान ने तोड़ा. साथ ही, उन्होंने 2010 में 191 रन बनाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी पीछे छोड़ दिया. हालांकि, उस समय मुंबई की टीम को रेस्ट ऑफ इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले वह 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. ईरानी कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर वसीम जाफर (286) के नाम दर्ज है.
क्या सरफराज खान से केएल राहुल की जगह को खतरा?
इंग्लैंड के साथ हुए मैच में सरफराज खान ने भारतीय टीम में एंट्री की थी. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के साथ हुई टेस्ट सीरीज में भी जगह दी गई. लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह केएल राहुल को तवज्जो दी गई. सरफराज को दोनों ही टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. हालांकि, ईरानी कप में कदम रखते ही सरफराज खान ने दोहरा शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी दावेदारी ठोक दी है.
बांग्लादेश के साथ हुई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था. इसके बाद, जल्द ही न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होगा. 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होना है. सरफराज के दोहरे शतक के बाद, प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर को कड़े फैसले लेने होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज को टीम इंडिया में जगह मिलती है या नहीं. फिलहाल, भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी.