सार

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिस पर फैंस ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद की शादी के बाद से भारत और पाकिस्तान दोनों जगह खलबली मच गई है। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ तलाक की घोषणा के बाद से शोएब मलिक और उनकी पत्नी सना जावेद को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच शोएब मलिक की वाइफ सना ने शादी के बाद अपनी पहली सोलो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई गई।

 

View post on Instagram
 

 

एक औरत ही औरत का घर तबाह करती है....

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद ने हाल ही में अपनी दो तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। एक में वह न्यूड शेड का लहंगा पहनी नजर आ रही है और उसके साथ कंट्रास्ट में ग्रीन चुन्नी पहनी है। दूसरी तस्वीर में वह पीला और गुलाबी कलर का लहंगा पहनी हुई नजर आ रही है। हालांकि, सना की यह तस्वीर देखकर भारतीय फैंस का पारा चढ़ गया और सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई गई। एक यूजर ने लिखा कि- औरत ही औरत का घर तबाह करती है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि काम ऐसा करो कि इंडिया पाकिस्तान दोनों मिलकर गलियां दें। इसी तरह से कई यूजर्स ने उन्हें खूब भला-बुरा कहा और ये तक कह दिया कि तुमने सानिया मिर्जा का घर तबाह कर दिया है।

3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे शोएब और सना

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सना जावेद और शोएब मलिक पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि सना जावेद की भी 2020 में उमर जैसवाल नाम के शख्स से शादी हो चुकी है, लेकिन 3 महीने में ही उनका तलाक हो गया। वहीं, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने साल 2010 में हैदराबाद में धूमधाम से शादी की थी। दोनों का एक बेटा इजहान मलिक मिर्जा भी है। तलाक के बाद से ही सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ दुबई में रह रही हैं।

और पढ़ें- अल्लाह किसी भी बेटी को चरित्रहीन पिता न दे...हसीन जहां की इंस्टाग्राम पोस्ट ने खड़ा किया विवाद