सार
Shubman gill latest record: गुजरात टाइटंस और भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो आज तक किसी क्रिकेटर ने हासिल नहीं किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन हाल ही में गुजरात टाइटंस और भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो आज तक किसी ने हासिल नहीं किया है। दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में शुभमन गिल टेस्ट, वनडे, t20 इंटरनेशनल और इंडियन प्रीमियर लीग में शतक बनाने वाले इतिहास के एकमात्र क्रिकेटर बने हैं। हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने नाम की रिकॉर्ड दर्ज किया। इतना ही नहीं इस साल शुभमन गिल ने वनडे में दोहरा शतक भी लगाया था।
एक साल में 4 क्रिकेट फॉर्मेट में लगाया शतक
1. शुभमन गिल ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला t20 इंटरनेशनल शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 99 बॉलों पर 126 नाबाद रन बनाए।
2. शुभमन गिल ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में ही टेस्ट फॉर्मेट में भी शतक जड़ा और इस मैच में उन्होंने 128 रन बनाएं।
3. इसी साल शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में हुए वनडे मुकाबले में ना सिर्फ शतक जड़ा, बल्कि दोहरा शतक अपने बल्ले से लगाया। उन्होंने 149 गेंदों में 208 रन बनाएं।
4. मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 58 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को 34 रनों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गुजरात टाइटंस ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
आईपीएल 2023 में अब तक शुभमन गिल ने 13 मैचों में चार अर्धशतक और एक शतक लगाकर 576 रन अपने नाम किए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन गई है। प्वाइंट्स टेबल में 9 जीत और चार हार के साथ वह 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है। बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले साल भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।
और पढ़ें- धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का हुआ कायाकल्प, 9 साल में पहली बार करेगा IPL की मेजबानी