सार

दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। रॉस अडायर के शतक की बदौलत आयरलैंड ने 195 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 185 रन ही बना सकी।

अबू धाबी: अफगानिस्तान से एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद साउथ अफ्रीका को टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भी आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका को 10 रनों से हराकर आयरलैंड ने दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है.  पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से जीता था. टी20 इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की यह पहली जीत है.

कल अबू धाबी में खेले गए दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने ओपनर रॉस अडायर के शतक की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए, जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के लिए ओपनर कप्तान पॉल स्टर्लिंग (31 गेंदों पर 52) और रॉस अडायर (58 गेंदों पर 100) ने पहले विकेट के लिए 13 ओवर में 137 रन जोड़े, इसके बाद 20 रन बनाने वाले डॉकरेल ही दूसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया.  अडायर ने 58 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. स्टर्लिंग ने 31 गेंदों पर 52 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद 13 गेंदों पर 20 रन बनाने वाले डॉकरेल ही चमक दिखा सके, लेकिन आयरलैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर रेयान रिकेल्टन (22 गेंदों पर 36) रीजा हेंड्रिक्स (32 गेंदों पर 51), मथ्यू ब्रेत्जेके (41 गेंदों पर 51) ही चमक दिखा सके. इन तीनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका, जिसके चलते 12.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 121  रन बनाने के बाद टीम लड़खड़ा गई. कप्तान एडेन मार्करम (8), ट्रिस्टन स्टब्स (9), विएन मुल्डर (8), पैट्रिक क्रुगर (5) सभी निराश करने वाले प्रदर्शन रहे, वहीं आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने 31 रन देकर चार विकेट और ग्राहम ह्यूम ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए. टी20 श्रृंखला के बाद साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली जानी है.