सार

क्रिकेट स्टार अभिषेक शर्मा मैदान के बाहर भी कमाल दिखा रहे हैं! पतंगबाज़ी करते हुए उनका वीडियो वायरल, देखें उनका अनोखा अंदाज़। लोहड़ी से पहले ही उन्होंने पतंग उड़ाने का अभ्यास शुरू कर दिया है।

Abhishek Sharma flying kite video: सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अब तक धमाल मचा रखा है। उनके बल्ले से लगातार टीम को तेज शुरुआत मिल रही है। सात पारियों में उन्होंने 448 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में फिलहाल वह टॉप 5 परफॉर्मर में अपना नाम दर्ज करवाए हुए हैं। क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के साथ-साथ अभिषेक पतंगबाजी में भी जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह अंदाज बहुत ही शानदार लग रहा है।

दरअसल, आने वाले 14 जनवरी को लोहड़ी पर मनाया जाएगा। इस पर्व में पतंग उड़ाने खास महत्व है। अभिषेक ने लोहड़ी से पहले पतंगबाजी का अभ्यास किया है। वह अहमदाबाद स्थित हैं और छत पर चढ़कर पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि कितना इंजॉय करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक पतंग को भी काट दिया। इसके बाद अभिषेक और उनके साथियों के खुशी का ठिकाना नहीं है। ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए उन्हें शानदार कैप्शन भी लिखा है। बल्लेबाज ने लिखा है कि “अपनी पतंग को हवा में ऊंचा उड़ाएं, लेकिन जब मेरी पतंग आपकी पतंग को काट दे तो रोएं नहीं।”

View post on Instagram
 

युवराज सिंह के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को क्रिकेट के अलावा पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा इंजॉय करते हुए देखा जाता है। वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने युवी से ही विस्फोटक बल्लेबाजी करने का ज्ञान लिया है। जिसका रिजल्ट उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिलता है। वह किसी भी टीम के लिए खेलें, लेकिन बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में भी करके दिखाया है।

चहल-धनश्री के रिश्ते में कड़वाहट के पीछे 3 मुख्य वजह, आखिर किसकी है गलती?

पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में मचा रहे हैं धमाल

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में पंजाब के तूफानी बल्लेबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ 96 गेंदों में 170 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी 93 रनों की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे। मुंबई के खिलाफ भी अभिषेक ने 66 रन बनाए थे और टीम को तेज शुरुआत दी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 T20i मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए अभिषेक शर्मा भरपूर जोर लगाएंगे।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा के 3 डांस वीडियो ने जब लूटी महफिल, डांस मूव्स से हिला डाला स्टेज