SRH vs DC Match result: IPL 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, जो अब बारिश की भेंट चढ़ गया है। पहली पारी में डीसी ने 133 बनाए थे। दूसरी पारी शुरू भी नहीं हुई। हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 

SRH vs DC Match abandoned: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। दोनों टीमों को 1-1 अंक शेयर किए हैं। वहीं, अब हैदराबाद इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ऑफिशियल बाहर हो चुकी थी और अब उनके लिस्ट में एसआरएच का नाम भी शामिल हो चुका है। टीम बचे हुए 2 मुकाबले जीत भी जाती है, तो केवल 13 प्वाइंट्स तक पहुंच पाएगी।

SRH और DC के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके जवाब में गेंदबाजों द्वारा अच्छी शुरुआत हुई और 29 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के 5 बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट गए। उसके बाद ट्रिस्टन स्टबस और विप्रज निगम ने मिलकर पारी को संभाला और 33 रनों की साझेदारी की। उसके बाद स्टबस और आशुतोष शर्मा ने 45 गेंदों में 66 की पार्टनरशिप करके डीसी को 133 तक पहुंचा दिया। आशुतोष ने 26 में 41 स्टबस 36 में 41 रन बनाए। उसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ कर नहीं पाया।

SRG के गेंदबाजों का लाजवाब प्रदर्शन

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। शुरुआत से ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस डीसी के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि, जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल और ईशान मलिंगा को 1-1 सफलता मिली। जवाब में जब दूसरी पारी की बारी आई, तो बारिश ने अपना रंग दिखाया और लगातार रुकने का नाम ही नहीं लिया। अंपायर और खिलाड़ियों ने काफी प्रयास किया। लेकिन, पिच और मैदान की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण इस मुकाबले को रद्द कर दिया गया। साथ ही, हैदराबाद के प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

बारिश ने बचाई दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदें

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को बारिश का फायदा मिल गया। टीम ने केवल 133 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसका डिफेंड करना मुश्किल हो सकता था। वहीं, अब किस्मत ने भी अक्षर पटेल का साथ दिया और 1 अंक प्राप्त कर लिए। इसी के साथ दिल्ली की टीम के कुल 13 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में अभी भी वह पांचवें स्थान पर मौजूद है। डीसी ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें 6 अपने नाम किए हैं, जबकि 4 में हार झेलनी पड़ी है। अब आने वाले 3 में से 2 मुकाबले हर हाल में जीतना ही होगा।