Sunil Gavaskar wife Marshneil Mehrotra: क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। एक फैन से दिल लगा बैठे सनी पाजी ने कैसे किया अपने प्यार का इज़हार? जानिए उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी।
Sunil Gavaskar Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के लिटिल मास्टर रहे सुनील गावस्कर 10 जुलाई को अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह 1983 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। उन्हें उनकी दमदार परियों के लिए जाना जाता हैं, उन्होंने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाएं और अपनी लव लाइफ को लेकर भी बहुत सुर्खियों में रहे हैं। जी हां, लिटिल मास्टर का दिल उनकी ही एक फैन गर्ल पर आ गया। कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई आइए हम आपको बताते हैं...
1973 में ऐसे शुरू हुई सुनील गावस्कर की लव स्टोरी (Sunil Gavaskar love story)
यह बात साल 1973 की है, जब सुनील गावस्कर भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा थे। वहीं, मार्शनील मल्होत्रा क्रिकेट की फैन थी और दिल्ली में हुए एक मैच के बाद वह सुनील गावस्कर का ऑटोग्राफ मांगने पहुंची, फिर क्या था सनी पाजी पहली नजर में ही अपना दिल उन पर हार बैठे। लेकिन समस्या यह थी कि कैसे उनसे दोबारा मिल जाए, इसलिए सुनील गावस्कर ने एक नया पेंच लड़ाया।
कानपुर की गलियों में घूमा करते थे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar wife Marshneil Mehrotra)
मार्शनील उस समय उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहती थीं, ऐसे में सुनील गावस्कर उनसे मिलने के लिए कानपुर जाते थे और अपने दोस्त अजय गुप्ता के घर ठहरते थे। इस दौरान वह मार्शनील के घर के आजू-बाजू चक्कर लगाते थे। एक बार उन्होंने मार्शनील के परिवार के लिए क्रिकेट मैच की टिकट का इंतजाम किया और मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर लिया, मार्शनील और उसके घर वाले भी शादी के लिए तैयार हो गए।
सुनील-मार्शनील ने की चट मंगनी पट ब्याह (Sunil Gavaskar family life)
सुनील गावस्कर और मार्शनील मल्होत्रा की लव स्टोरी बहुत जल्दी शादी में तब्दील हो गई और 23 सितंबर 1974 को दोनों ने शादी कर ली, 2 साल बाद 20 फरवरी 1976 को उनके बेटे रोहन गावस्कर का जन्म हुआ। सुनील और मार्शनील अपने बेटे और बेटे के दो बच्चे विवान और रेया के साथ ऐसी खुशी अपनी जिंदगी जीते हैं। सुनील गावस्कर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट कमेंट्री और पैनलिस्ट के रूप में काम करते हैं।
