वनडे वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव होने वाले हैं। जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने बैटिंग प्रैक्टिस की है और शमी ने गेंदबाजी तो दोनों का खेलना तय माना जा रहा है। 

ODI World Cup 2023 IND vs NZ. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच बेहद कांटे का होगा क्योंकि दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। हार्दिक पंड्या चोटिल हैं और उनकी जगह पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। वहीं, गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर की जगह एक्सपीरियंस खिलाड़ी मोहम्मद शमी को मैदान में उतारा जाएगा। ऐसा इसलिए कि भारतीय टीम के बैटर फॉर्म में हैं और किसी भी मैच में 5वें नंबर के बाद बैटिंग की जरूरत नहीं पड़ी है। ऐसे में शमी का खेलना तय माना जा रहा।

IND vs NZ: भारत की बैटिंग-बॉलिंग कॉम्बिनेशन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में अभी तक टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने गजब की बैटिंग की है। यही वजह है कि हार्दिक पंड्या की जगह पर स्पेशलिस्ट बैटर को जगह दी जाएगी। यानि भारत की गेंदबाजी मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तिकड़ी के साथ आगे बढ़ेगी। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में अभी तक कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने शानदार काम किया है। यानि भारत 5 स्पेशलिस्ट बॉलर्स और 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेगा।

Scroll to load tweet…

IND vs NZ: कैसा है धर्मशाला का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो धर्मशाला में रविवार को बारिश की पूरी संभावना है। दोपहर के बाद बारिश की संभावना 44 प्रतिशत है, जबकि 74 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। शाम को और भी स्थिति खराब होगी और 100 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। इससे साफ जाहिर है कि भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से किरकिरा हो सकता है। यह भी माना जा रहा है कि ओवर्स में भी कटौती की जा सकती है। फिलहाल दोनों टीमें यह मैच जीतना चाहती हैं।

यह है भारत की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, और जसप्रीत बुमराह।

यह है न्यूजीलैंड की टीम- डेवान कॉनवे, विल यंग, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान), डेरेल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, चैपमैन और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023 IND vs NZ: नंबर 1 और 2 भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड- मैच प्रिव्यू, प्लेइंग XI