- Home
- Sports
- Cricket
- आईपीएल 2023: पहले मैच के सिक्सर किंग बने रितुराज, केन विलियम्सन को लगी चोट, गिल ने खेली धांसू पारी- मैच के TOP 10 मोमेंट्स
आईपीएल 2023: पहले मैच के सिक्सर किंग बने रितुराज, केन विलियम्सन को लगी चोट, गिल ने खेली धांसू पारी- मैच के TOP 10 मोमेंट्स
IPL 2023 GT vs CSK Top Moments. आईपीएल के पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया है। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। वहीं गुजरात ने 20वें ओवर में 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- FB
- TW
- Linkdin
राशिद खान का आलराउंडर प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया है। राशिद खान ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए फिर बैटिंग का मौका मिला तो 1 छक्का और 1 चौका जड़कर टीम की जीत तय करने का काम किया
रोमांचक रहा मुकाबला
आईपीएल 2023 का पहला मैच रोमांचक रहा। टॉस हारकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। वहीं गुजरात ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।
केन विलियम्सन को लगी चोट
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियम्सन को पहले ही मैच में चोट लगी। उनकी जगह पर साईं सुदर्शन को मौका मिला और उन्होंने 22 रनों की तेज पारी खेलकर गुजरात की तय कर दी।
हार्दिक का विकेट जडेजा ने लिया
गुजरात राज्य के दो खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। रविंद्र जडेजा ने कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट लेकर अपनी बादशाहत साबित की लेकिन जडेजा की टीम मैच नहीं जीत पाई।
गुजरात ने की अच्छी गेंदबाजी
गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम के प्लेयर्स ने शानदार गेंदबाजी की। चेन्नई की टीम ने 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए लेकिन यह रन गुजरात के सामने कम पड़ गए।
मोईन अली और राशिद खान की भिड़ंत
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में मोइन अली और राशिद खान की भिड़ंत तीन गेंद पर हुई।पहले एलबीडब्ल्यू पर डीआरएस से बचे फिर अगली गेंद पर बाउंड्री जमाई अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए।
रितुराज के नाम पहला चौका और छ्क्का
आईपीएल के 16वें सीजन का पहला चौका और छक्का जड़ने का कारनाम रितुराज गायकवाड़ ने किया। रितुराज ने पहले से लेकर 7वें छक्के तक दबदबा बनाए रखा। 8वां छक्का अंबाती रायडू ने जड़ा। वहीं सीजन का पहला विकेट मोहम्मद शमी के नाम रहा जिन्होंने डेवोन कानवे को क्लीन बोल्ड किया।
रितुराज गायकवाड़ ने बनाए 92 रन
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने शानदार 92 रनों की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 4 चौके जड़े। रितुराज ने जड़ा, 50 गेंद पर 92 रन बनाए और 18वें ओवर में आउट हुए।
माही ने भी खूब मारा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 20वें ओवर में बैटिंग करने आए और 1 छक्का, 1 चौका जड़कर दिखाया कि वे अभी खेल सकते हैं। वहीं चेन्नई की पारी का 10वां छक्का शिवम दूबे ने जड़ा। 20 वें ओवर में माही ने छक्का मारा।
शुभमन गिल ने खेली मैच जिताउ पारी
गुजरात टाइटंस के सामने 179 रनों का टार्गेट रहा और ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन 63 रनों की पारी खेलकर मुकाबला गुजरात के पक्ष में कर दिया। रिद्धिमान साहा ने 25 रन, साईं सुदर्शन ने 22 और विजय शंकर 27 रनों की उम्दा पारियां खेलीं। बाद में राशिद खान ने 19वें ओवर में लगातार 1 छक्का और 1 चौका जड़कर दबाव खत्म कर दिया। बाकी का काम राहुल तेवतिया ने किया जिन्होंने 15 रनों जरूरी पारी खेली और 20वें ओवर की पहली बाल पर छक्का जड़कर गुजरात की जीत सुनिश्चित कर दी।
यह भी पढ़ें