सार

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी तो खेलते नजर आएंगे, लेकिन चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और उमेश यादव जैसे दिग्गजों का टीम में वापसी मुश्किल लग रही है

बेंगलुरु: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जल्द ही इस टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई चयन समिति भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा करेगी। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना प्रबल है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलेगी। नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर का भी युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने का नजरिया है। ऐसे में टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे इन पांच दिग्गज क्रिकेटरों के लिए एक बार फिर निराशा हाथ लग सकती है, आखिर कौन हैं वो तीन दिग्गज खिलाड़ी, आपकी इसी उत्सुकता को देखते हुए यहां है जवाब।

1. चेतेश्वर पुजारा: 

टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर पहचाने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए आखिरी बार मैदान में उतरे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में पुजारा सिर्फ 4 रन ही बना सके थे। इसके बाद पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। पुजारा जिस नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे, उस क्रम पर अब शुभमन गिल का कब्जा है। ऐसे में पुजारा को दोबारा भारत की टेस्ट टीम में जगह मिलना लगभग नामुमकिन ही लग रहा है।

2. अजिंक्य रहाणे: 

मुंबई के इस अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, पूरे डेढ़ साल तक भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर रहे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। रहाणे अपने वापसी मैच में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। 36 साल के रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं और 5,077 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में मध्यक्रम में सरफराज खान, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में रहाणे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के दरवाजे बंद हो गए हैं, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

 

3. उमेश यादव:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक 57 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। पिछले साल जून में उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। मौजूदा समय में टीम में सिराज, शमी, बुमराह तेज गेंदबाजी विभाग में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं, ऐसे में उमेश का टेस्ट क्रिकेट करियर लगभग खत्म ही माना जा रहा है।