भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर जैसे ही अपने घर वालों से मिलें, वह काफी इमोशनल हो गए और उनकी मां ने उन्हें खूब सारा प्यार किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न केवल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपनी कप्तानी में भारत को जिताई, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। जब बच्चे कोई उपलब्धि हासिल करते हैं, तो उनके मां-बाप तो खुशी के मारे फूले नहीं समाते हैं। कुछ ऐसा ही मंजर तब नजर आया जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद अपने घर वालों से मिले, तो उनकी मां का प्यार उमड़ पड़ा और उनके दोस्तों और परिवार वालों ने भी उन्हें ग्रैंड वेलकम दिया।

रोहित शर्मा की मां के साथ उनका प्यारा वीडियो

ट्विटर पर Vinesh Prabhu नाम से बने हैंडल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी मां पूर्णिमा शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं और उनके पिता गुरूनाथ शर्मा भी वहां पर मौजूद हैं। जैसे ही उनकी मां ने उन्हें देखा उन्हें ढेर सारा दुलार किया और उन्हें किस किया। वहीं, उनके पिता भी बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।

Scroll to load tweet…

दोस्तों ने दिया ग्रैंड सेल्यूट

रोहित शर्मा के माता-पिता के अलावा उनके परिवार वालों और दोस्तों ने भी उनका ग्रैंड वेलकम किया। रोहित शर्मा की फैमिली और फ्रेंड्स ने सेम टीशर्ट पहनी। इसमें युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा भी शामिल है और सब ने सेल्यूट कर रोहित शर्मा का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फैमिली और फ्रेंड्स का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

Scroll to load tweet…

वानखेड़े स्टेडियम में दिखा अद्भुत नजारा

दूसरी तरफ भारतीय टीम जैसे ही मुंबई पहुंची मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाली गई, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी एक बस में सवार हुए नजर आए। वहीं, वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचने के बाद सभी क्रिकेटर्स ने स्टेडियम के अंदर चक्कर लगाए, डांस किया और जीत को सेलिब्रेट किया।

और पढ़ें-वानखेड़े में उमड़ा जनसैलाब, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखें भारतीय टीम की विक्ट्री परेड के 10 viral post