वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को आराम दिया गया। इसके बावजूद विराट कोहली लाइमलाइट में बने रहे क्योंकि उन्होंने काम ही ऐसा किया। 

Virat Kohli Selfless. वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को हरा दिया है। इस मैच में विराट कोहली को रेस्ट दिया गया था लेकिन विराट ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर उनके फैंस बेहद गदगद हैं। इस मैच में कोहली ने वाटर ब्वाय की भूमिका निभाई और साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर पहुंचे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विराट के चाहने वाले इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

दूसरे वनडे में नहीं खेले विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में कई खिलाड़ियों को मौका दिया। भारत का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बदला नजर आया। अनुभवी खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवाओं को मौका दिया गया। यह अलग बात है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला बैकफायर कर गया। इस मैच में विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स मुहैया कराई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

ड्रेसिंग रुम से कोहली ने देखा मैच

कोहली की बात करें तो उन्हें रेस्ट दिया गया था लेकिन वे भावनात्मक तौर पर मैच से जुड़े रहे। उन्होंने ड्रेसिंग रुम से मैच देखा और कई मौकों पर उनकी एक्साइटमेंट भी दिखती रही। भारत के विकेट गिरने पर उनका फ्रस्टेशन चेहरे पर दिखाई दिया। भारत के मैच हारने पर उन्होंने अपना चेहरा ढंक लिया और उनकी निराशा भी साफ झलकी। इस दौरान वे खुद को काफी असहाय पा रहे थे क्योंकि वे खुद मैच में मौजूद नहीं थे। हालांकि विराट ने वाटर ब्वाय के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस मैच में युजवेंद्र चहल 12वें खिलाड़ी के तौर पर थे और विराट के साथ उन्होंने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।

यह भी पढ़ें

Rahul Dravid Report Card: हेड कोच के कार्यकाल में 6 बड़े टूर्नामेंट हारी टीम इंडिया, अब आगे क्या होगा?