सार

विराट कोहली के हालिया धार्मिक रुझान की चर्चाओं के बीच, गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि कोहली 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए चार टेस्ट शतक जड़े थे। यह खुलासा BCCI.TV पर प्रसारित एक विशेष बातचीत में हुआ।

नई दिल्ली: विराट कोहली के हालिया धार्मिक रुझान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच गौतम गंभीर ने कोहली से जुड़ा 10 साल पुराना एक रोचक किस्सा शेयर किया है। गंभीर ने बताया कि 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए चार टेस्ट शतक जड़े थे।

यह दिलचस्प खुलासा टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के साथ कोहली की एक विशेष बातचीत में हुआ। BCCI ने अपने आधिकारिक वेबसाइट BCCI.TV पर इस बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

 

कोहली के जाप करने का खुलासा खुद गंभीर ने किया। बातचीत के दौरान कोहली ने गंभीर से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के रोमांचक पलों को याद करने के लिए कहा। इस पर गंभीर ने कहा, 'मेरे बारे में बात करने से बेहतर है कि हम ऑस्ट्रेलिया में आपके शानदार प्रदर्शन पर बात करें। 2014-15 की सीरीज में जब आप रनों का अंबार लगा रहे थे, तब आपने मुझे बताया था कि आप 'ॐ नमः शिवाय' का जाप कर रहे थे।' यह सुनकर कोहली मुस्कुराते हुए शरमा गए।

 

 हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भारत को बचाया था गंभीर ने!

गौतम गंभीर ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर टेस्ट में ढाई दिन तक बल्लेबाजी कर भारत को हार से बचाया था। बातचीत के दौरान उस टेस्ट मैच का भी जिक्र हुआ। गंभीर ने बताया कि उन्होंने ढाई दिन तक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए 137 रन बनाए थे।