सार
1 मई 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का सबसे बड़ा हंगामा देखने को मिला, जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आ गए। लेकिन इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा आइए हम आपको बताते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय आईपीएल 2023 के मुकाबलों से ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई की चर्चा हो रही है। हाल ही में 1 मई 2023 को लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले के बाद लखनऊ के एक खिलाड़ी ने विराट कोहली को कुछ कहा, जिसके बाद गौतम गंभीर क्रीज पर आ गए और अपने खिलाड़ी को वहां से ले जाने लगे। इसके बाद दोनों के बीच आखिर ऐसी क्या कहासुनी हुई की यह बहस इतनी बढ़ गई।
कैसे शुरू हुई थी गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई
गौतम गंभीर और विराट कोहली की लड़ाई के एक चश्मदीद गवाह ने बिना नाम उजागर किए मीडिया को पूरा वाकया बताया कि कैसे दोनों के बीच लड़ाई शुरू हुई। उन्होंने बताया कि नवीन उल हक से विवाद के बाद जब गौतम गंभीर मैदान पर आए तो विराट कोहली ने उनसे पूछा कि आप इस मामले में क्यों घुस रहे हैं, जिस पर गौतम गंभीर ने जवाब दिया कि तुमने मेरे प्लेयर को बोला यानी कि मेरी फैमिली को गाली दी।
विराट- गंभीर की लड़ाई की एक-एक बात
विराट कोहली और कायल मेयर्स मैच के बाद आपस में एक दूसरे से बात कर रहे थे। मेयर्स ने विराट से कहा कि वह लगातार उन लोगों को अपशब्द क्यों कह रहे हैं? इस पर विराट ने उनसे सवाल पूछ लिया कि मेयर्स उन्हें लगातार क्यों घूर रहे हैं?
इससे पहले अमित मिश्रा ने भी अंपायर से शिकायत की थी कि विराट लगातार नवीन को अपशब्द कह रहे हैं।
गौतम गंभीर ने विराट और मेयर्स को एक साथ चलते हुए देखा तो वह मामले को शांत करने के लिए मैदान पर आ गए और मेयर्स को वहां से ले जाने लगे।
गंभीर ने कहा- विराट से बात मत करो।
विराट ने गौतम गंभीर पर टिप्पणी की।
गंभीर ने कहा- क्या बोल रहे हो, बोलो।
विराट ने कहा- मैंने आपको तो कुछ नहीं बोला, आप क्यों घुस रहे हो।
गौतम गंभीर ने जवाब दिया- तुम अगर मेरे प्लेयर को बोल रहे हो, तो उसका मतलब मेरी फैमिली को गाली दे रहे हो।
विराट ने कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखो।
गंभीर ने कहा- तो अब तुम मुझे सिखाओगे...
इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और फिर अन्य खिलाड़ियों ने आकर दोनों को अलग किया। बता दें कि इस बहस के बाद दोनों खिलाड़ी की मैच फीस पर 100% जुर्माना लगा है।
18 रन से आरसीबी ने जीता मैच
लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले की बात की जाए तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 19.5 ओवर में 108 रन ही बना पाई और आरसीबी ने यह मैच 18 रन से अपने नाम कर लिया।