सार

Virat Kohli 13000 Runs: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होंगी।

 

Virat Kohli 13000 T20i Runs: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला 2 अप्रैल को खेला जाना है। इस मुकाबले में सबकी निगाहें किंग कोहली के ऊपर रहने वाली हैं। विराट पहले 2 मैचों में अच्छी लय में नजर आए हैं। कोलकाता के खिलाफ ओपनिंग मैच में अर्धशतक भी लगाया था। विराट कोहली कुल 401 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। वहीं, गुजरात के खिलाफ कोहली की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर होने वाली हैं।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 रन बनाते ही कोहली रचेंगे इतिहास

चेज मास्टर विराट कोहली ने 20-20 फॉर्मेट में अब तक 401 मुकाबले में 41.58 की एवरेज से 12976 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से इस दौरान 9 शतक और 98 अर्धशतक निकले हैं। विराट का इस फॉर्मेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 122 नाबाद रहा है। यदि विराट गुजरात के खिलाफ मैच में 24 रन बना लेते हैं, तो क्रिकेट के अब तक इतिहास में 13000 टी20 रन बनाने वाले पहले इंडियन बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें ऑलओवर खिलाड़ी भी बन जाएंगे।

13000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 24 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 में सबसे तेज 13000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट से आगे वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है, जिन्होंने 381 पारियों में यह कारनामा करके दिखाया था। कोहली ने अब तक कुल 383 पारियां खेली हैं, यानी गेल उनसे 2 पारी आगे हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम आता है। उन्होंने 474 पारियों के बाद 13 हजार का आंकड़ा पार किया था। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब मलिक ने 487 और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ने 594 पारियों में 13 हजार रन तक पहुंचे थे।

IPL में विराट कोहली का दमदार रहा है 18 साल का करियर

इंडियन प्रीमियर लीग में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा है। साल 2008 यानि पहले सीजन से ही वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपने करियर का 18वां सीजन खेल रहे हैं। विराट ने कुल 254 आईपीएल मैचों की 246 पारियों में 38.91 की औसत से 8094 रन बनाए हैं। फटाफट क्रिकेट में किंग के नाम 8 शतक और 56 अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 276 छक्के भी इस लीग में जड़े हैं। इतना ही नहीं, कोहली ने 4 विकेट भी लिए हैं।