सार

टी20 फॉर्मेट में 100 फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और विश्व क्रिकेट के दूसरे खिलाड़ी हैं विराट कोहली। 

जयपुर: टी20 क्रिकेट में एक और मील का पत्थर पार करते हुए रन मशीन विराट कोहली। टी20 में 100 अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फिफ्टी लगाकर अपने नाम किया। कोहली राजस्थान के खिलाफ 45 गेंदों में 62* रन बनाकर नाबाद रहे। इस आईपीएल सीजन में कोहली का यह तीसरा अर्धशतक है। कोहली के नाम 405 टी20 में 100 अर्धशतक और नौ शतक हैं।

अर्धशतक के मामले में कोहली अब विश्व क्रिकेट में दूसरे स्थान पर हैं। 108 फिफ्टी के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर पहले स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 90, विंडीज के क्रिस गेल 88 और इंग्लैंड के जोस बटलर ने 86 अर्धशतक बनाए हैं। ये तीनों फ्रेंचाइजी क्रिकेट में विभिन्न लीगों में खेल चुके हैं। वहीं, विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हैं। 

विराट कोहली के फिफ्टी लगाने वाले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के अठारहवें सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया। राजस्थान के 173 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने सिर्फ एक विकेट खोकर 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विराट कोहली के 45 गेंदों में 62* रनों के अलावा, सह-ओपनर फिलिप साल्ट भी आरसीबी के लिए चमके। साल्ट 33 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पडिक्कल भी 28 गेंदों में 40 रन बनाकर चमके। इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 173-4 का स्कोर बनाया, जिसमें यशस्वी जायसवाल (47 गेंदों में 75) टॉप स्कोरर रहे। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 19 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।