Yuvraj Singh vs Shahid Afridi Stats: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से ले चुके हैं। चलिए जानते हैं युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी में कौन ज्यादा आगे हैं?

Shahid Afridi vs Yuvraj Singh WCL 2025: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इस समय WCL में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। तो वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड में पाकिस्तान चैंपियंस का हिस्सा हैं। युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का हिस्सा रहे है और अक्सर दोनों की तुलना होती है, क्योंकि दोनों अपनी-अपनी टीम के शानदार बैटर और बॉलर भी रहे हैं। लेकिन चाहे क्रिकेट हो या लाइफस्टाइल दोनों में से कौन ज्यादा आगे है, किसका क्रिकेट करियर बेहतर है किसने ज्यादा रन बनाए हैं और नेट वर्थ के मामले में कौन किससे आगे है आइए हम इस आर्टिकल में जानें...

टेस्ट क्रिकेट में युवराज बनाम शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी और युवराज सिंह दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए टेस्ट मैचों में रनों का अंबार लगाया है। युवराज सिंह के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच में 1900 रन बनाए हैं और 9 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 1716 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं। इस मामले में शाहिद अफरीदी युवराज सिंह से आगे हैं।

और पढे़ं- शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, शिखर धवन को कहा 'सड़ा हुआ अंडा'

वनडे करियर में युवराज सिंह बनाम शाहिद अफरीदी

वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो युवराज सिंह ने भारत के लिए 304 मैचों में 8701 रन बनाए हैं। वहीं, 111 विकेट भी चटकाए हैं। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 864 रन और 395 विकेट हैं। रनों के मामले में युवराज सिंह आगे हैं, तो विकेट के मामले में शाहिद अफरीदी आगे हैं।

टी20 इंटरनेशनल में युवराज और शाहिद में कौन आगे

टी20 इंटरनेशनल में युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी के आंकड़ों की बात की जाए तो युवराज ने 58 मैचों में 1177 रन और 28 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं, शाहिद अफरीदी ने 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1416 रन और 98 विकेट हैं। रनों के मामले में युवराज सिंह आगे तो विकेट के मामले में शाहिद अफरीदी आगे हैं।

चौके छक्के में कौन आगे

युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 251 छक्के जड़े हैं, जबकि शाहिद अफरीदी ने 476 छक्के लगाए हैं। युवराज सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में 1245 चौके, तो शाहिद अफरीदी ने 1052 चौके लगाए हैं। इंटरनेशनल करियर में युवराज सिंह ने 71 अर्धशतक तो अफरीदी ने 51 अर्धशतक लगाए हैं। शतक के मामले में युवराज सिंह ने 17 शतक जड़े हैं। तो वहीं, शाहिद अफरीदी ने 11 शतक लगाए हैं।

नेट वर्थ के मामले में युवराज बनाम शाहिद अफरीदी

युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी दोनों अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेटर रहे युवराज सिंह की नेट वर्थ करीब 320 करोड़ है। वहीं, शाहिद अफरीदी की नेट वर्थ 390 करोड़ रुपए है।