Cricket Updates 10-15 November: 10–15 नवंबर 2025 का स्पोर्ट्स वीक बेहद धमाकेदार रहा। भारत और साउथ अफ्रीका के टेस्ट सीरीज की शुरुआत से लेकर आईपीएल 2026 के ट्रेड और मिनी ऑक्शन की खबरों ने फैंस का ध्यान खींचा। 

Weekly Sports Round Up: खेल के मैदान पर हर हफ्ते कोई ना कोई बड़ी घटनाएं होती रहती है। कभी रिकॉर्ड बनते हैं तो कभी कोई खिलाड़ी सुर्खियों में रहता हैं। इस बीच 10 से 15 नवंबर तक स्पोर्ट्स फील्ड में कई बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली। आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बीच में ट्रेड की चर्चा खूब रही। शार्दुल ठाकुर के ट्रेड से लेकर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत से लेकर कौन सी पांच बड़ी चीजें इस हफ्ते हुई आइए एक नजर डालते हैं...

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट की शुरुआत

14 नवंबर 2025 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। वहीं, दूसरा मैच 22-26 नवंबर से गुवाहाटी में होगा।

शार्दुल ठाकुर का हुआ मुंबई इंडियंस में ट्रेड

आईपीएल 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेलते हुए भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में ट्रेड किया है। इससे पहले वो लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेला करते थे। इससे पहले 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने उन्हें ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था और 2023 में कोलकाता नाइट राइडर में भी वो बतौर ट्रेड खिलाड़ी शामिल हुए थे। वो तीसरी बार ट्रेडिंग का हिस्सा बने हैं।

और पढे़ं- IPL 2026: रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दांव, शार्दुल ठाकुर को इतने करोड़ में किया ट्रेड

किस दिन होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन

आईपीएल रिटेन और रिटेंशन के बीच आईपीएल मिनी ऑक्शन को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल आईपीएल का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को अबू धाबी में हो सकता है।

वैभव सूर्यवंशी का कमाल

इस हफ्ते भारतीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भारत ए के लिए यूएई के खिलाफ अपने बल्ले से कमाल करते हुए T20 क्रिकेट में केवल 32 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्कों की मदद से विस्फोटक पारी खेली।

ये भी पढ़ें- बिना घरेलू क्रिकेट खेले विराट-रोहित की टीम इंडिया में नो एंट्री, बीसीसीआई ने अपनाया कड़ा रुख!

रोहित शर्मा विराट कोहली को बीसीसीआई का अल्टीमेटम

इस हफ्ते बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने शर्त रखी कि अगर वो ODI मैच खेलना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलना होगा। तभी वर्ल्ड कप 2027 इसमें वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। बता दें कि 24 नवंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। इसमें रोहित शर्मा खेलते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा है।