Bernard Julien Death: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और पहले वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे बर्नार्ड जूलियन का 5 अक्टूबर को निधन हो गया, उन्होंने 1975 वर्ल्ड कप के दौरान महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
West Indies all-rounder Bernard Julien Death: वेस्टइंडीज के स्टार ऑल राउंडर रहे बर्नार्ड जूलियन का शनिवार, 5 अक्टूबर को 75 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने नॉर्थ त्रिनिदाद के वाल्सेन में आखिरी सांस ली। वो वेस्टइंडीज टीम का एक अहम हिस्सा थे। वो 1975 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे और पहले ही वर्ल्ड कप अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आइए जानते हैं जूलियन के शानदार क्रिकेट करियर के बारे में...
बर्नार्ड जूलियन का क्रिकेट करियर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 24 टेस्ट मैच में 886 रन बनाए। इसके अलावा 50 विकेट भी अपने नाम किए थे। वहीं, 1973 से 1977 तक 12 वनडे मैच में 86 रन और 18 विकेट उन्होंने चटकाए थे। 1975 में पहले मेंस आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लेकर इतिहास रचा था। ये उनके करियर की बेस्ट इनिंग थी। इसके अलावा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 गेंद पर 26 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर बन गए थे।
और पढ़ें- ICC Women's WC 2025: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा कड़ा मुकाबला, अब तक ऐसे रहे रिकॉर्ड
चोरी और सीनाजोरी... खुद दो रन पर आउट, फिर भी फातिमा सना ने टीम पर फोड़ा ठीकरा
क्रिकेट जगत में शोक की लहर
बर्नार्ड जूलियन के निधन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उनके निधन की जानकारी दी। उनकी मौत के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। कई क्रिकेटर्स और फैंस ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए उनके योगदान को याद कर कहा कि उनकी इनिंग्स आने वाली पीढ़ियों के लिए इंस्पिरेशन बनेगी। उनकी उपलब्धियां को हमेशा याद रखा जाएगा। बता दें कि बर्नार्ड जूलियन एक बेहतरीन खिलाड़ी और इंसान थे।
