Chris Gayle RCB Offer: वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल इन दिनों अपने एक पॉडकास्ट को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को लेकर बताया कि कैसे 2011 में उन्हें अप्रोच किया गया था।

Chris Gayle Night Club Story: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और टी20 क्रिकेट में यूनिवर्सल बॉस के नाम से जाने जाने वाले क्रिस गेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए। पहले उन्होंने 2021 में अचानक पंजाब किंग्स को छोड़ने के बारे में खुलासा किया कि उन्हें टीम में इज्जत नहीं दी जाती थी, इसलिए उन्होंने आईपीएल छोड़ने का फैसला किया। अब उन्होंने बताया कि साल 2011 में आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें कैसे अप्रोच किया था। बता दें कि क्रिस गेल ने 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल खेला और एक इंपॉर्टेंट प्लेयर रहे।

कैसे क्रिस गेल को मिला आरसीबी का ऑफर

क्रिस गेल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बताया कि 2011 में उनकी हालत अच्छी नहीं थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके रिश्ते खराब हो चुके थे, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी जगह नहीं मिली थी। वर्ल्ड कप हारने के बाद वो चोट से जूझ रहे थे। इस दौरान वो जमैका के एक नाइट क्लब में थे, जब उनके फोन पर एक कॉल आया और उनकी जिंदगी बदल गई...

2011 में जब मुझे कॉल आया मैं जमैका के एक नाइट क्लब में था, उस समय में क्रिकेट नहीं खेल रहा था। अचानक विजय माल्या और अनिल कुंबले ने मुझे फोन किया, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं फिट हूं। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, लेकिन मैंने तुरंत कहा- हां मैं फिट हूं।

और पढे़ं- Chris Gayle के नाम पर महिला से 2.8 करोड़ रुपए की ठगी, चूना लगाने वालों में भाई भी शामिल

इस खिलाड़ी के चोटिल होने पर मिली टीम में जगह

बता दें कि 2011 में जब क्रिस गेल को आरसीबी के लिए अप्रोच किया गया, उस समय आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी डर्क नैन्स चोटिल हो गए थे और टीम को उस समय तुरंत एक बल्लेबाज की जरूरत थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने क्रिस गेल से कांटेक्ट किया। विजय माल्या और अनिल कुंबले ने उनसे कहा कि अगर वो तैयार हैं, तो अगले दिन ही इंडियन एंबेसी जाकर उन्हें वीजा लेना होगा। इसके बाद गेल ने हिचकिचाते हुए कहा कि शनिवार को एंबेसी बंद रहेगी, लेकिन उन्हें जवाब मिला इसकी चिंता आप मत करो। आप बस जाओ, फिर क्या था गेल अगले दिन इंडियन एंबेसी पहुंचे, वीजा लिया और फिर भारत के लिए उड़ान भरी। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए जो किया वो इतिहास बन गया।

ये भी पढे़ं- छत पर 'खुलेआम' मस्ती और डांस, आजकल कुछ ऐसे बीत रहा है तूफानी क्रिस गेल का दिन

2011 में आरसीबी के लिए तूफान बनें क्रिस गेल

2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 12 मैच में 608 रन बनाए, जिसमें उनके नाम दो शतक भी शामिल हैं। उस सीजन वो सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी भी बने। उन्होंने आरसीबी को फाइनल तक पहुंचने में इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया था। क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैचों में 4965 रन अपने नाम किए हैं।