Prashant Veer: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अनकैप्ड भारतीय प्रशांत वीर पर पैसों की बरसात कर दी। उन्हें 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं और गेंद से भी कमाल करना जानते हैं। धोनी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। 

Prashant Veer in IPL Mini Auction 2026: आईपीएल 2026 मिनी नीलामी में भारतीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने नया इतिहास रचा दिया है। अब तक अनजान रहे इस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में जमकर पैसे लुटाए हैं। यूपी के लेफ्ट आर्म स्पिनर को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। गेंद के अलावा ये बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करना जानते हैं। वे यूपी के अमेठी से आते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 2 प्रथम श्रेणी क्रिकेट और 9 टी20 मैच खेले हैं। बतौर गेंदबाज 12 विकेट झटके हैं, जबकि 20-20 में 112 रन बनाए हैं। इनकी सबसे बड़ी ताकत स्ट्राइक रेट है, जो 170 के करीब है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल

अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। इस सीजन उन्होंने 37 से अधिक की औसत से 112 रन बनाए हैं, जबकि 9 विकेट झटके हैं। उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 170 के करीब रहा है। उन्होंने सारे विकेट लिए हैं, जिसमें इकोनॉमी रेट 7 से कम है। टी20 के लिहाज से यह काफी जबरदस्त है। इसके अलावा फील्डिंग में भी काफी एक्टिव हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा की जगह सीएसके ने एक अच्छा विकल्प प्रशांत वीर के रूप में मिला है।

और पढ़ें- IPL Auction 2026: प्रशांत-कार्तिक जैसे अनकैप्ड खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?

एमएस धोनी को करते हैं पसंद

प्रशांत वीर जिस एमएस धोनी को अपना बेस्ट मानते हैं, उनकी टीम में ही जगह मिली है। दरअसल, यह खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो आईपीएल में सिर्फ एक सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं। वो महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करते हैं। उनकी किस्मत ने भी पूरा साथ दिया और यही वजह है कि आज उन्हें इस टीम में जगह मिल गई है। प्रशांत अपने सबसे फेवरेट खिलाड़ी युवराज सिंह को मानते हैं। उन्होंने 2011 व वर्ल्ड कप में यूवी को खेलते देख क्रिकेटर बनने का सपना देखा था।

चोट के चलते करियर हो सकता था बर्बाद

ऑलराउंडर प्रशांत वीर को दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में गंभीर चोट लगी थी, जिसके चलते उनका करियर बर्बाद हो सकता था। हुआ यूं, कि एक मैच के दौरान वो कैच लपकने गए, लेकिन उस दौरान गेंद उनकी आंखों पर आकर लगी। उनकी आंख के पास 7 टांके लगे थे। उनकी किस्मत मेहरबान थी, कि आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा। उसके बाद उन्होंने वापसी की और अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने बल्ले से तांडव मचाते हुए 7 मैचों में 376 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के लगाए। उन्होंने करीब 94 की औसत से बल्लेबाजी की। इसके अलावा गेंद से 18 विकेट झटके।

View post on Instagram

और पढ़ें- Matheesha Pathirana: 18 cr. सिर्फ एक खिलाड़ी पर KKR ने क्यों उड़ाया, पथिराना के 'मोस्ट वान्टेड' बनने की 3 वजह