सार

Sunil Gavaskar last two wishes: भारतीय क्रिकेट टीम के लिटिल मास्टर लाइव टीवी शो के दौरान इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी जिंदगी की दो अंतिम इच्छा बताई।

स्पोर्ट्स डेस्क: वो लम्हा क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया, जब भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी का अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ लिया। अब लिटिल मास्टर यानी कि सुनील गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ लेने की पूरी कहानी बताई और यह भी बताया कि उनकी अंतिम दो इच्छाएं क्या है? यह सब बताते हुए सुनील गावस्कर की आंखों में आंसू भी आ गए और भरे हुए गले से अपने दिल की इच्छा जाहिर की...

मरते दम में इन 2 लम्हों को देखना चाहते हैं गावस्कर

हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुनील गावस्कर ने बताया कि मैं अपनी जिंदगी के आखिरी लम्हों में दो चीजें देखना चाहता हूं। पहला जब कपिल देव ने 1983 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी और दूसरा तब जब महेंद्र सिंह धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में 2011 में विनिंग सिक्स लगाया था और अपने बैट को घुमाया था। वह पल अगर मुझे आखिरी वक्त में देखने को मिल जाए तो मैं चैन से मर सकता हूं। ये सारी बातें बोलते हुए सुनील गावस्कर का गला भर आया और उनके आंसू छलक पड़े।

 

 

गावस्कर ने क्यों लिया धोनी का ऑटोग्राफ

इतना ही नहीं सुनील गावस्कर ने शो के दौरान यह भी बताया कि उन्होंने एमएस धोनी का ऑटोग्राफ क्यों लिया। गावस्कर बोले कि मुझे पता चला कि धोनी चेन्नई ग्राउंड के चक्कर लगाने वाले हैं, क्योंकि लीग स्तर पर चेन्नई में उनका यह आखिरी मुकाबला था। तभी मैंने सोचा कि क्यों ना मैं अभी अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ ले लूं। जब मैं माही के पास गया और उनसे ऑटोग्राफ की रिक्वेस्ट की तो यह बहुत इमोशनल मोमेंट था। कैमरामैन ने मुझे मार्कर दिया उसको भी धन्यवाद देना चाहता हूं। इसके बाद मैंने धोनी का ऑटोग्राफ लिया। सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि धोनी  ने क्रिकेट के लिए क्या कुछ नहीं किया। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई में 14 मई को मैच हुआ था। इसके बाद सुनील गावस्कर ने एमएस धोनी का ऑटोग्राफ लिया था।

और पढ़ें-  IPL 2023: किसने उड़ाए 16वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के? इन 5 खिलाड़ियों के आगे हर गेंदबाज बेबस