Deepti Sharma World Cup Performance: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल करके दिखाया।

India vs Sri Lanka Women’s World Cup 2025: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया और उसकी शुरुआत ही भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार तरीके से की। 30 सितंबर को गुवाहाटी में हुए वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका और भारत की महिला टीम आमने-सामने हुई। बारिश के कारण मैच प्रभावित हुआ, जिससे 47-47 ओवर का मैच हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 47 ओवर में 269 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 211 रन ही 45 ओवर में बना पाई, जिसके चलते भारत ने ये मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने बॉल और बैट से क्या कमाल किया, आइए जानते हैं...

मुश्किल वक्त में दीप्ति शर्मा ने संभाली भारत की पारी

भारतीय महिला टीम की शुरुआत शानदार हुई। 120 रन तक उनके 2 विकेट गिरे थे, लेकिन 124 रन पर उनका स्कोर 6 विकेट हो गया। 4 रन के अंदर भारत के 4 विकेट गिरे। इस समय दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने आकर पारी को संभाला और 103 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 53 गेंद में 53 रन बनाए। वहीं, अमनजोत कौर ने 56 गेंद में 57 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 269 पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इतना ही नहीं दीप्ति शर्मा ने बॉल से भी कमाल करके दिखाया। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए और इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया।

और पढ़ें- अमनजोत कौर ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रचा इतिहास, 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप के पहले मैच में हुईं फ्लॉप, एक गलती से टीम को करवाया नुकसान

ऐसे बदली दीप्ति शर्मा की किस्मत

दीप्ति शर्मा बचपन में अपने भाई के साथ क्रिकेट देखने गई थी। इस दौरान दीप्ति के पास गेंद आकर रुकी, तो उनसे गेंद फेंकने के लिए कहा गया। दीप्ति ने करीब 50 मीटर की दूरी से सीधे स्टंप पर गेंद मारी। उस समय भारतीय महिला टीम की सिलेक्टर हेमलता काले वहीं मौजूद थी, उन्होंने दीप्ति शर्मा को देखा और उन्हें क्रिकेट खेलने की सलाह दी। इसके बाद दीप्ति की किस्मत बदली। उन्होंने पहले तेज गेंदबाजी से अपना शुरू सफर शुरू किया, फिर उसके बाद ऑफ स्पिनर के तौर पर खुद को निखारा। उन्होंने 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया। 10 साल से ज्यादा से वो भारतीय महिला टीम में एक्टिव है और अब आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में भी शानदार लय में नजर आ रही हैं।