सार
गुरुवार की शाम को भारतीय क्रिकेटर्स को कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल पहुंचाया गया। गुजरात पुलिस ने भारतीय टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई है।
Indian Cricket team security increased: भारतीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा में चार गुना बढ़ोत्तरी की गई है। खालिस्तानी आतंकियों की धमकी के बाद सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। गुरुवार की शाम को भारतीय क्रिकेटर्स को कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नर्मदा होटल पहुंचाया गया। गुजरात पुलिस ने भारतीय टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाई है।
कितने जवान और पुलिस अधिकारी सुरक्षा में लगाए गए?
वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है। इस मुकाबला के लिए भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंची है। इंडियन टीम की सुरक्षा में एक डीसीपी, एक पुलिस अधीक्षक, चार पीआई, 5 पीएसआई के अलावा 100 से अधिक पुलिस कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी मैन, बीडीडीएस और सीआईएसएफ के जवान भी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। उधर, मैच को देखते हुए शहर में सात हजार पुलिसकर्मियों के अलावा चार हजार होमगार्ड्स के जवानों को तैनात किया गया है। इनको लीड करने के लिए चार एडिशनल और ज्वाइंट कमिश्नर के अलावा 21 डीसीपी भी होंगे। इसके अतिरिक्त एनएसजी बम स्क्वायड और एंटी ड्रोन टीम्स होंगी। वीवीआईपी सुरक्षा के लिए अलग से एनएसजी, एसआरपीएफ और आरएएफ तैनात रहेगी।
अहमदाबाद में हाईसिक्योरिटी अलर्ट
भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए अहमदाबाद में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात पुलिस ने हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी करते हुए पूरे शहर को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया है। अगले आदेश तक शहर में ड्रोन, क्वाडकॉप्टर, ऑपरेशनल विमान, माइक्रोलाइट विमान, हैंड ग्लाइडर, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, गर्म हवा के गुब्बारे, पैराशूट आदि पर पूरी तरह बैन होगा।
दरअसल, खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत के खिलाफ गतिविधियां तेज कर दी है। वह कनाडा में रह रहे भारतीयों को लगातार धमकी दे रहा है। पन्नू ने बीते दिनों वीडियो जारी कर विश्व कप 2023 में हमले की धमकी दी थी।
यह भी पढे़ं:
OMG! बेड के अंदर मिला नोटो का खजाना, 22 बॉक्स में 42 करोड़ रु. देख Income Tax की टीम हैरान