सार

वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया। जिसकी कप्तानी भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में थी। इस जीत के बाद हरमनप्रीत ने इसे एक सपना बताया।

स्पोर्ट्स डेस्क : वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का समापन हो चुका है। इसका फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स महिला और मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और पहला खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने एक मोटिवेशनल और इमोशनल स्पीच दी और कहा कि यह किसी सपने जैसा है।

जीत के बाद क्या बोली हरमनप्रीत

वूमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि "यह एक शानदार अनुभव रहा है। हम इतने सालों से WPL का इंतजार कर रहे थे। पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी ने इसका आनंद लिया। यह सभी के लिए एक सपने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोग पूछते थे कि डब्ल्यूपीएल कब आएगा और वह दिन आ गया और हम बहुत खुश और गौरवान्वित हैं कि हमने इस सीजन का पहला टाइटल अपने नाम किया।

जीतना कैसा होता है आज महसूस किया

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि यह हम सभी के लिए एक स्पेशल मोमेंट है। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से इंतजार कर रही थी और आज मुझे पता चला कि जितना कैसा लगता है। हम पॉजिटिव होने के बारे में बात करते रहते हैं और हमने अपनी प्लान को वास्तव में अच्छी तरह से एग्जीक्यूट किया। यही कारण है कि आज हम यहां खड़े हैं।

ऐसा रहा मुंबई बनाम दिल्ली का मैच

मुंबई इंडियंस महिला टीम और दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम के बीच हुए डब्ल्यूपीएल के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 23 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और अपनी टीम को जीत की ओर ले गई। हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने 37 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गई। इसके बाद नैट सिवर ब्रंट ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

और पढ़ें- कौन हैं भगवानी देवी डागर? 95 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास