WPL Mega Auction 2026: डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन 2026 में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे हैं। दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ रुपए लेकर यूपी वॉरियर्स में गई हैं, जबकि श्री चरनी भी करोड़पति बनी हैं। विदेशी खिलाड़ियों को भी खूब पैसे मिले हैं। 

WPL Mega Auction 2026 Sold Players: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 मेगा नीलामी चल रहा है। दीप्ति शर्मा इस सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम कार्ड के तहत 3.20 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। वहीं, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में धाकड़ गेंदबाजी करने वाली स्पिनर श्री चरनी भी करोड़पति बन गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में उन्हें 1.3 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन करने के बाद चरनी करोड़पति बनी हैं। भारत को विश्व चैंपियन बनाने में इस स्पिनर का बड़ा योगदान रहा था।

श्री चरनी ने वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया, जिसमें स्पिनर श्री चरनी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 9 इनिंग्स में 33.00 की स्ट्राइक रेट और 4.90 की इकोनॉमी से 14 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में चरनी ने 10 ओवर में 41 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 1 विकेट लिए थे और 9 ओवर में 48 रन दिए थे। उससे पहले सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मैच में 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इसी का फल उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दिया है।

और पढ़ें- WPL 2026 ऑक्शनर मल्लिका सागर कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? आईपीएल में मचा चुकी हैं धूम

दीप्ति शर्मा बनीं दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी

वहीं, दीप्ति शर्मा भी WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं। उन्हें यूपी वॉरियर्स ने आरटीएम कार्ड के जरिए 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा। विमेंस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने वाली दीप्ति को रिलीज किया गया था, लेकिन नीलामी में उन्हें यूपी ने दूर नहीं किया और भारी रकम देकर अपनी टीम में वापसी करवाई। स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 20 लाख रुपए की दूरी पर रह गई। फिलहाल स्मृति WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था।

राधा-राणा सहित इन बड़े चेहरों को मिला पैसा

WPL ऑक्शन में राधा यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा है। इस तेज गेंदबाज को मेगा नीलामी में 65 लाख रुपए मिले हैं। वहीं, ऑलराउंडर स्नेह राणा 50 लाख रुपए में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ी हैं। हरलीन देओल को यूपी वॉरियर्स ने 50 लाख रुपए देकर खरीदा है। इंग्लैंड की लॉरेन बेल को आरसीबी ने 90 लाख रुपए दिए। क्रांति गौड़ 50 लाख रुपए लेकर यूपी में गई हैं। आशा शोभना भी यूपी वॉरियर्स में गई हैं, जिन्हें 1.10 करोड़ रुपए मिले हैं। फीबी लीचफील्ड को आरसीबी ने 60 लाख रुपए में खरीदा है।

और पढ़ें- WPL Auction 2026: दीप्ति शर्मा बनीं इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी, इन 5 की भी चमकी किस्मत