सार

Australian Squad for WTC final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इसमें आईपीएल 2023 में फिसड्डी हुए दिग्गज खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की निगाह इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 7 जून से 11 जून तक खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले पर टिकी रहेंगी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत का आमना सामना होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है, जो भारतीय टीम का सामना करेगी। इसमें आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले जोश हेजलवुड भी शामिल है, जो इस सीजन चोटिल हो गए थे।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने मेन स्क्वॉड में ऑलराउंडर मिचेल मार्श को जगह दी है। इसके साथ ही बल्लेबाज मैट रेनशॉ को भी शामिल किया है। दोनों खिलाड़ी बतौर रिजर्व टीम के साथ जुड़े हैं। बता दें कि मैट रेनशॉ ने जनवरी में ही 5 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। वहीं, मिचेल मार्श ने अपना पिछला टेस्ट 2019 में एशेज सीरीज के दौरान ओवल मैदान पर ही खेला था। इसमें उन्होंने 86 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। आईपीएल 2023 में भी मिचेल मार्श दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते नजर आए थे और 9 मैचों में उन्होंने 128 रन बनाए थे।

IPL 2023 में फेल हुए जोश हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में जोश हेजलवुड को भी शामिल किया गया है। इस सीजन आईपीएल के दौरान वह चोटिल हो गए थे, लेकिन कोई गंभीर समस्या नहीं है इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली है। इस सीजन आईपीएल में उन्होंने केवल तीन मैच ही खेलें, जिसमें 9 ओवर फेंके। उन्होंने दिसंबर 2021 से लेकर अब तक अपनी टीम के लिए केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं। अब तक के क्रिकेट करियर में जोश हेजलवुड ने 59 टेस्ट मैचों में 222 विकेट अपने नाम किए हैं।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

और पढ़ें- मैं पल दो पल का... आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले वायरल हो रहा एमएस धोनी का सिंगिंग वीडियो