सार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भले ही अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर जीत दर्ज की। लेकिन गोल्डन बूट फ्रांस किलियन एम्बाप्पे को मिला। इस बीच की एम्बाप्पे की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

स्पोर्ट्स डेस्क : कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का समापन हो गया। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट के दौरान अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस (Argentina vs France) को 4-2 से हराया। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन की तारीफ की जा रही है तो वह है फ्रांस के 23 वर्षीय किलियन एम्बाप्पे (kalian mbappe), जो फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले 1966 में इंग्लैंड के ज्यॉफ हर्स्ट ने जर्मनी के खिलाफ फाइनल में 3 गोल दागे थे। ऐसे में एम्बाप्पे के खेल की तारीफ होना तो लाजमी है। उन्हें गोल्डन बूट से भी नवाजा गया, क्योंकि इस पूरे वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 गोल दागे।

वायरल हो रही रोनाल्डो और एम्बाप्पे की तस्वीर 
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एम्बाप्पे और रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) एक साथ नजर आ रहे हैं और एम्बाप्पे बहुत ही छोटे दिख रहे है। इसी तस्वीर में एक और फोटो एड है, जिसमें कमरे में बैठे हुए हैं जिसमें पीछे रोनाल्डो की ही कई सारी तस्वीरें लगी हुई है। अब यह किसी सपने के सच होने से कम नहीं है कि जिस रोनाल्डो के फैन एम्बाप्पे हुआ करते थे आज उन्हीं को पछाड़ कर वो गोल्डन बूट जीतने में कामयाब हुए। बता दें कि इस फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोनाल्डो ने केवल एक गोल दागा, जबकि लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने 7 और एम्बाप्पे ने 8 गोल दागकर गोल्डन बूट अपने नाम किया।

फाइनल में हैट्रिक लेकर बनाया रिकॉर्ड 
बता दें कि रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए मुकाबले में पहले हाफ में अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे हाफ में एम्बाप्पे ने दो गोल दागकर इस बढ़त को बराबर कर लिया। जिसके बाद आखिर तक यह बराबरी चलती रही और मैच को 30 मिनट और आगे बढ़ाना पड़ा। इस दौरान पेनल्टी शूटआउट में एम्बाप्पे ने एक और गोल दागा और मेसी ने एक गोल किया। जिसके चलते टीम एक बार फिर 3-3 की बराबरी पर आ गई। इसके बाद मैच को पेनल्टी शूटआउट की तरफ ले जाना पड़ा, जहां पर एक बार फिर एम्बाप्पे ने अपनी टीम के लिए एक और गोल किया। इसके साथ एक मैच में 4 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। लेकिन पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की टीम ने 4 गोल किए, जबकि फ्रांस केवल दो ही गोल कर पाया। जिसके चलते वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अर्जेंटीना ने अपना नाम की।

यह भी पढ़ें: Fifa World Cup 2022: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं लियोनेल मेसी, देखें उनके लग्जीरियस शौक

FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का